बिहार में भीषण गर्मी का कहर, शेखपुरा में 16 स्कूली छात्राएं हुईं बेहोश; अस्पताल में भर्ती
बिहार के शेखपुरा जिले में भीषण गर्मी के दौरान 16 बच्चे स्कूल में ही बेहोश होकर गिर गए। बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं हो सकी। अन्य वाहनों से छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छात्राएं हुईं बेहोश।
Sheikhpura News: बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और इसके चपेट में अब स्कूली बच्चे भी आ रहे हैं। शेखपुरा जिले में भीषण गर्मी के दौरान 16 बच्चे स्कूल में ही बेहोश होकर गिर गए। बच्चों के बेहोश होने के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं हो सकी, जिसके बाद अन्य वाहनों से छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चों पर पड़ रही गर्मी की मार
बता दें कि पूरे बिहार में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। आलम यह है कि पंखे के नीचे बैठे लोग भी पसीने-पसीने हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। जो सुबह उठकर ही छह बजे बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं। जल्दी विद्यालय पहुंचने के चक्कर में स्कूली बच्चे घर में खाना भी नहीं खा पा रहे हैं, जिसका प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंः Heat Wave: कहीं हीटवेव ने तोड़ा रिकॉर्ड, तो कहीं पारा पहुंचा 50 के करीब; जानें देश में क्यों पड़ रही अत्यधिक गर्मी?
शेखपुरा में दर्जनभर से अधिक छात्राएं बेहोश
बुधवार की सुबह शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के मनकौल मध्य विद्यालय में अचानक दर्दनाक छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की खबर विद्यालय के एचएम सुरेश प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग को दिया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं आने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और टेंपो व बाइक की मदद से सभी बीमार बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के संबंध में हेड मास्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रार्थना के बाद जब बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, तभी 8वीं कक्षा की छात्रा रागिनी कुमारी, काजल कुमारी, स्नेहा कुमारी, जुली कुमारी समेत दर्जनों बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे। पहले तो विद्यालय में बिठाकर बच्चों को पंखे से हवा किया गया और इलेक्ट्रॉल पाउडर घोलकर पिलाया गया। बाद में सूचना के बावजूद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो सभी बच्चों को निजी वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डिहाइड्रेशन के कारण होती है यह समस्या
वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे सभी बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के बीच अभिभावकों को भी सावधान रहने की जरूरत है। विद्यालय जाने से पहले बच्चों को कुछ खिला-पिलाकर ही विद्यालय भेजें और साथ में पानी का बोतल अवश्य दें, ताकि प्यास लगने पर पानी पी सके। भीषण गर्मी के कारण जिले के अलग-अलग विद्यालयों से बच्चे बेहोश होने की सूचना मिल रही है।
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
इधर, सरकारी स्कूलों में छात्रों के बेहोश होने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र नहीं रह गया है, ना सरकार रह गई है केवल अफसरशाही रह गई है स्कूल के समय को लेकर मुख्यमंत्री की बात भी नहीं सुनी जाती है। मुख्यमंत्री इतने कमजोर क्यों हो गए हैं? 47 डिग्री तापमान है लू चल रही है, छोटे बच्चों का ध्यान देना चाहिए। डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि लू में मत निकलो। बिहार के स्कूलों की आधारभूत संरचना भी उस तरह का नहीं है कि स्कूलों में बच्चे सुरक्षित रहेंगे। ये दिखा रहा है कि मुख्यमंत्री को इन लोगों ने घेर रखा है।
इनपुटः एएनआई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited