बिहार में भीषण गर्मी का कहर, शेखपुरा में 16 स्कूली छात्राएं हुईं बेहोश; अस्पताल में भर्ती

बिहार के शेखपुरा जिले में भीषण गर्मी के दौरान 16 बच्चे स्कूल में ही बेहोश होकर गिर गए। बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं हो सकी। अन्य वाहनों से छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छात्राएं हुईं बेहोश।

Sheikhpura News: बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और इसके चपेट में अब स्कूली बच्चे भी आ रहे हैं। शेखपुरा जिले में भीषण गर्मी के दौरान 16 बच्चे स्कूल में ही बेहोश होकर गिर गए। बच्चों के बेहोश होने के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं हो सकी, जिसके बाद अन्य वाहनों से छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्चों पर पड़ रही गर्मी की मार

बता दें कि पूरे बिहार में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। आलम यह है कि पंखे के नीचे बैठे लोग भी पसीने-पसीने हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। जो सुबह उठकर ही छह बजे बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं। जल्दी विद्यालय पहुंचने के चक्कर में स्कूली बच्चे घर में खाना भी नहीं खा पा रहे हैं, जिसका प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिला।

शेखपुरा में दर्जनभर से अधिक छात्राएं बेहोश

बुधवार की सुबह शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के मनकौल मध्य विद्यालय में अचानक दर्दनाक छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की खबर विद्यालय के एचएम सुरेश प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग को दिया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं आने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और टेंपो व बाइक की मदद से सभी बीमार बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

End Of Feed