Mahendragarh Road Accident: महेंद्रगढ़ में स्कूली बस पलटने से 7 बच्चों की मौत, 19 की हालत गंभीर...आखिर ईद पर क्यों खोला गया स्कूल?
Mahendragarh Road Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां, बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलटने से 7 छात्रों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। वही, सवाल है कि ईद के अवकाश के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया?
महेंद्रगढ़ में बड़ा हादसा
Mahendragarh Road Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां, बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलटने से 7 छात्रों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, 19 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस में लगभग 35 से 40 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। यह घटना जिले के कनीना उपमंडल के गांव उन्हांनी के पास हुई है। इस हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है।
घायल बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं, गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक, वाहन को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ है। कहा जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था। फिलहाल, पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।
नशे की हालत में था चालक
इस घटना के लिए स्कूल और जिला प्रशासन को लोग दोषी बता रहे हैं। क्योंकि आज ईद के चलते अवकाश है, बावजूद इसके स्कूल क्यों खोला गया? काश निजी स्कूलों की मनमानी पर जिला शिक्षा अधिकारी का समय पर चाबुक चलता तो शायद आज यह घटना ना होती। शुरुआती खबरों में कहा गया है कि महेंद्रगढ़ में किसी वाहन से आगे निकलने की कोशिश के दौरान बस पलट गई थी। महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने फोन पर बताया कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्मा ने उन खबरों के बारे में पूछा गया, जिसमें चालक के नशे में होने का दावा किया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि हमने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी मेडिकल जांच की जा रही है, जिसके बाद ही हम पुष्टि कर पाएंगे कि वह वास्तव में नशे में था या नहीं। एसपी ने कहा कि कुछ खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि बस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई। उन्होंने बताया कि घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा महेंद्रगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं।
जांच के आदेश
हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि स्कूल बस के द्वारा नियमों की अवहेलना के मामले में मैंने कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। आरटीए डायरेक्टर यशेंद्र को दिए आदेश दिए हैं। पूरे मामले की जांच करके स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। एक बच्चे ने बताया कि बस काफी स्पीड में थी तभी बैलेंस बिगड़ने से पलट गई।
जिला उपायुक्त ने कही ये बात
उधर, जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा किया लोगों से बातचीत की जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा है कि अनेक खामियां पाई गई हैं। बस का इंश्योरेंस भी नहीं था और साथ ही बस ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। इन तमाम मामलों को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। जिला उपायुक्त ने कहा कि इस मामले में स्कूल संचालक समेत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनका नाम नहीं बता सकती। साथ ही जिला उपायुक्त ने यह भी कहा है कि इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए अब जिला प्रशासन सभी स्कूलों की बसों की चेकिंग करवाएंगा।
गृह मंत्री ने जताया शोक
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited