Train Cancelled and Diverted: रविवार से इस रूट की 48 ट्रेनें कैंसिल, 11 ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट; देखें लिस्ट

रोजा जंक्शन पर मेघा ब्लॉक के कारण रविवार को 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जिसके बाद 7 अगस्त तक अलग-अलग तारीख में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा 11 ट्रेनों के रूट को बदलकर चलाया जाएगा।

Train

48 ट्रेनें अलग-अलग तारीख में रहेंगी रद्द

मुख्य बातें
  • रोजा जंक्शन पर मेघा ब्लॉक के चलते ट्रेनें रद्द
  • रविवार को 8 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
  • 7 अगस्त तक अलग-अलग तारीख में ट्रेनें रद्द

Train Cancelled and Diverted: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने 48 ट्रेनों का परिचालन आने वाले कुछ दिनों के लिए रद्द किया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। दरअसल शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग समेत कई कार्यों के बीच चल रहे मेघा ब्लॉक के कारण रविवार से ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हो रहा है। इस वजह से पूर्वांचल और बिहार की ओर आने-जाने वाली ट्रेनें 6 अगस्त तक प्रभावित होंगी।

ये भी पढ़ें - लंबी कतार में लगने की झंझट खत्म! अब ऐसे करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन; प्रशासन ने कर दिया इंतजाम

कांवड़ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेनें

रविवार को 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जिसके बाद अलग-अलग तारीखों में 7 अगस्त तक 48 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। वहीं 11 ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जाएगा। ऐसे में आप यात्रा करने से इन ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनों का चलाया जाएगा। पहले ही चार कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - Greater Noida West में खत्म होने जा रही बड़ी परेशानी, 80 करोड़ की लागत से जल्द तैयार होगा पहला STP

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

ट्रेन का नंबरट्रेन का नामतारीख
15043/44लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस21 जुलाई से 5 अगस्त तक
22423/24गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस21 जुलाई से 5 अगस्त तक
12407/08कर्मभूमि एक्सप्रेस21 जुलाई से 7 अगस्त तक
15655/56कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस21 से 31 जुलाई तक
14241/42नौचंदी एक्सप्रेस22 जुलाई से 5अगस्त तक
15119/20जनता एक्सप्रेस23 जुलाई से 5 अगस्त तक
15211/12जननायक एक्सप्रेस23 जुलाई से 6 अगस्त तक
14617/18जनसेवा एक्सप्रेस25 जुलाई से 7 अगस्त तक
12491/92श्रमजीवी एक्सप्रेस26 जुलाई से 4 अगस्त तक
15623/24भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस26 जुलाई से 6 अगस्त तक
22551/52अंत्योदय एक्सप्रेस27 जुलाई से 4 अगस्त तक
15909/10अवध-असम एक्सप्रेस29 जुलाई से 4 अगस्त तक
15904/03चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस29 जुलाई से 4 अगस्त तक
22453/54राज्यरानी एक्सप्रेस31 जुलाई से 6 अगस्त तक
14235/36बरेली-बनारस एक्सप्रेस31 जुलाई से 5 अगस्त तक
15011/12लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस31 जुलाई से 5 अगस्त तक
15073/74त्रिवेणी एक्सप्रेस31 जुलाई से 6 अगस्त तक
15075/76त्रिवेणी एक्सप्रेस31 जुलाई से 5 अगस्त तक
15653/54अमरनाथ एक्सप्रेस31 जुलाई व 2 अगस्त को
15127/28काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस31 जुलाई से 5 अगस्त तक
14307/08बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस1 से 5 अगस्त तक
13257/58जनसाधारण एक्सप्रेस1 से 5 अगस्त तक
12203/04गरीबरथ एक्सप्रेस3 से 6 अगस्त तक
12587/88अमरनाथ एक्सप्रेस3 व 4 अगस्त को

ये ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी

ट्रेन नंबरट्रेन का नामतारीख
15212अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस25 जुलाई से छह अगस्त तक
14603सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस26 जुलाई से दो अगस्त तक
14604अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस24 जुलाई से 31 जुलाई तक
15531सहरसा-अमृतसर21 जुलाई से पांच अगस्त तक
15532अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस21 जुलाई से पांच अगस्त तक
15211दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस23 जुलाई से चार अगस्त तक
14009/14010बनमंखी-आनंद विहार एक्सप्रेस21 जुलाई से चार अगस्त तक
15529सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस24 व 31 जुलाई को
15530आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस25 जुलाई व एक अगस्त को
15621कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस25 जुलाई व एक अगस्त को

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited