हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद कुछ ट्रेनें रद्द, देख लें List

हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के 18 डिब्बे सरायकेला खरसावां जिले के पास पटरी से उतर गए और मालगाड़ी से टकरा गए। इस हादसे में कई 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। आइए आपको उन ट्रेनों के नाम बताएं -

हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द

मुंबई से हावड़ा के बीच चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12810 झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के बाराबांबू स्टेशन के पास पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, ये हादसा सुबह करीब 3:45 बजे का है। बताया जा रहा है कि हावड़ा-मुंबई ट्रेन तेज आवाज के साथ कुछ बोगियां पटरी से उतरकर माल गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा कैंसिल ट्रेनों की जानकारी दी गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। आइए आपको उन ट्रेनों के बारे में बताएं -

मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनें कैंसिल

जानकारी के लिए बता दें कि दुर्घटना के चलते नीचे दी गई ट्रेनों को केवल 30 जुलाई के कैंसिल किया गया है।

End Of Feed