Barabanki: नेपाल के जलसैलाब से यूपी में हाहाकार, बाढ़ में समा गए गांव के गांव; खतरे के निशान के ऊपर सरयू

Saryu river Flood: यूपी के बाराबंकी में सरयू नदी ने तांडव मचा रखा है। पड़ोसी देश नेपाल के गिरजा व शारदा बैराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर नदी उफान पर है, जिसके पानी के चपेट में आने से कई गांव के गांव डूब गए हैं।

बाराबंकी में बाढ़

रामनगर तहसील क्षेत्र में बाढ़

रामनगर तहसील क्षेत्र सरयू नदी के तलहटी में बसे दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूबने लगे हैं। रामनगर तहसील क्षेत्र के सिसौंडा, दुर्गापुर और मल्लाहनपुरवा सहित कई गांव के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। विकासखण्ड सूरतगंज के हेतमापुर, सुंदरनगर, ललपुरवा, कोडरी और बाबा पुरवा गांव पानी से घिर गए हैं। सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यदि इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही बाकी के गांवो में पानी पहुंच जाएगा। वहीं, पानी बढ़ने से कोरिनपुरवा, तपेसिपाह, जैनपुरवा में कटान का भी खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा रामनगर तहसील के प्राथमिक विद्यालय तपेसिपाह और सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेलवारी बाढ़ के पानी से डूब गये हैं। जिससे बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो गई है।
तहसील प्रशासन लगातार तटबंधों का निरीक्षण कर नदी के जल स्तर पर निगरानी बनाए हुए है। वहीं, बाढ़ का पानी घुसने के बाद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल के बैराजों से पानी छोड़ा गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। लोगों को लगातार सतर्क रहने की अपील की जारी रही है। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये राहत शिविर का काम भी लगभग पूरा हो गया है। ग्रामीणों को किसी तरह की समस्या न हो, प्रशासन इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है। बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।
End Of Feed