गुजरात में केमिकल लीक होने से लगी आग, तीन मजदूरों की जिंदा जलकर मौत; कई अन्य झुलसे

Gujrat Fire: गुजरात में गोदाम में केमिकल लीक होने से भीषण आग लग गई। जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। इस हादसे में एक मजदूर लापता है। शनिवार को यह हादसा बिलिमोरिया तालुका के देवसर गांव में हुआ। फिलहाल गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन जारी है-

गुजरात में केमिकल लीक होने से लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Gujrat Fire: गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह एक गोदाम में केमिकल लीक के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस उपाधीक्षक बीवी गोहिल के अनुसार, यह घटना बिलिमोरिया तालुका के देवसर गांव में हुई।

केमिकल लीक होने लगी आग

कुछ मजदूर एक ट्रक से रसायनों से भरे बैरल उतार रहे थे, तभी अचानक एक बैरल से केमिकल लीक होने लगा और आग फैलने लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

एक मजदूर अभी लापता

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मामलतदार जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक में आग लगने के बाद आग की लपटें गोदाम में फैल गईं, जिससे तीन मजदूर बुरी तरह फंस गए। एक मजदूर अभी भी लापता है। फिलहाल गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed