Marwar Horse Festival 2024: जोधपुर में आयोजित होगा मारवाड़ हॉर्स शो का आयोजन, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Marwar Horse Festival 2024: जोधपुर में इस साल 9वें मारवाड़ अश्व उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में स्टड बुक में शामिल अश्व हिस्सा लेंगे। इस उत्सव में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
मारवाड़ हॉर्स फेस्टिवल 2024
देशभर के रजिस्टर्ड घोड़े लेते हैं हिस्सा
संबंधित खबरें
जोधपुर में होने वाले मारवाड़ अश्व उत्सव में देशभर के स्टड बुक में रजिस्टर्ड घोड़े हिस्सा लेते हैं। इस उत्सव के दौरान कई तरह की गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसमें मारवाड़ी घोड़े अपनी सुंदरता, सहनशक्ति, चपलता और वफादारी का प्रदर्शन देते हैं। ये घोड़े अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है।
स्टड बुक क्या है?
‘मारवाड़ी हॉर्स स्टड-बुक रजिस्ट्रेशन सोसाइटी’ द्वारा वर्ष 2006 में स्टड बुक बनाई गई थी, जिसमें देशभर के 3210 घोड़ो को रजिस्टर किया गया है। इसके अलावा इसमें शामिल 763 घोड़ो की डीएनए जांच भी की जा चुकी है। डीएनए जांच का मुख्य उद्देश्य उनका वंश जानना था।
किस समय होगा प्रतियोगिता का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारवाड़ अश्व उत्सव का उद्घाटन 10 बजे नरेश गरसिंह द्वारा जोधपुर में किया जाएगा। इसके बाद प्रतियोगिताओं की शुरुआत 10:30 बजे की जाएगी। इस उत्सव में जजिंग रिंग अदंत बछेरी, अदंत बछेरी एसएप, दो दांत बछेरी जजिंग का आयोजन होगा। उसके बाद दोपहर 2 से शाम 4 बजे चक कोल्ड मिल्क टीथ, कोल्ड मिल्क टीथ, कोल्ड मिल्क टीथ जजिंग प्रतियोगिता होग। उसके बाद बग्गी प्रदर्शनी और हॉर्स शो का प्रदर्शन किया जाएगा। 4 फरवरी को उत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 9:30 बजे के की जाएगी। इस दौरान प्रजनन घोड़ियों की जजिंग रिंग, शो जंपिंग, मारवाड़ी अश्वों का ड्रेसेस की प्रस्तुति होगी। दोपहर के समय बेस्ट हॉर्स का चयन किया जाएगा। इस शो में विजेता बनने वाले घोड़े के मालिक को 1 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited