Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शामिल होंगे येचुरी, हिस्सा न लेने की बताई ये वजह

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में येचुरी के शामिल न होने की जानकारी पार्टी एक्स के माध्यम से दी गई। पार्टी ने धर्म को व्यक्तिगत मामला बताते हुए इसकी जानकारी दी।

Marxist Communist Party Leader Sitaram Yechury Will Not Attend The Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे येचुरी

तस्वीर साभार : भाषा

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की तैयारी तेज हो गई है। 84 सेकंड के सूक्ष्म मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी के दिशानिर्देशों के आधार पर 30 दिसंबर 2023 को प्राण प्रतिष्ठा ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है। इस रिहर्सल में पीएम मोदी भी शामिल होने वाले हैं। इस बीच आपको बता दें अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसी बीच कई लोगों द्वारा ये जानकारी निकल के सामने आई है कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले हैं। उसी प्रकार से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। माकपा ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने की जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए दी। उन्होंने धर्म को व्यक्तिगत मामला बताया।

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे येचुरी

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न शामिल होने की जानकारी एक्स के एक पोस्ट के माध्यम से मिली है। इस पोस्ट में कहा गया है कि "हमारी नीति धार्मिक मान्यताओं और प्रत्येक व्यक्ति के अपनी आस्था को आगे बढ़ाने के लिए अधिकार का सम्मान करना है। धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का मामला है, जिसे राजनीतिक लाभ के साधन में परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए। निमंत्रण मिलने के बावजूद कॉमरेड सीताराम येचुरी समारोह में शामिल नहीं होंगे।"

रामलला प्राण प्रतिष्ठा का मिला है निमंत्रण

बाम दल के पोलित ब्यूरों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर एक बयान दिया। इस बयान में उन्होंने बताया कि येचुरी को अयोध्या के राममंदिर में होने वाला रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन क्योंकि पार्टी धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करने का प्रत्येक व्यक्ति की अपनी आस्था को आगे बढ़ाने के अधिकार की रक्षा करने की है।

भाजपा ने धार्मिक समारोह को राज्य प्रायोजित कार्यक्रम में बदला

पोलित ब्यूरो ने अपने बयान में आगे भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक धार्मिक कार्यक्रम को राज्य प्रायोजित कार्यक्रम में बदल दिया है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि इसमें देश के पीएम और प्रदेश के सीएम समेत कई अन्य अधिकारी शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited