होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Meerut News: साबुन फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके में चार लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

मेरठ में साबुन बनाने वाली एक फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में फैक्ट्री की पूरी इमारत ढह गए। हादसे में चार लोगों की मौत की हो गई है। पुलिस राहत और बचाव का कार्य कर रही है।

Death in ExplotionDeath in ExplotionDeath in Explotion

धमाके में चार लोगों की मौत

मुख्य बातें
  • साबुन फैक्ट्री में बड़ा धमाका
  • धमाके में गिरी ढही इमारत
  • राहत बचाव कार्य जारी

मेरठ में मंगलवार सुबह एक साबुन फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ। जिसमें आसपास का पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग ही ढह गई और आसपास के घरों में भी इसका असर महसूस हुआ। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जब यह धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री बंद थी और मजदूर उसके अंदर ही मौजूद थे। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य में जारी है।

यह घटना मेरठ के लोहिया नगर में स्थित एक फैक्ट्री की है जहां सुबह के 7 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिस फैक्ट्री में यब धमाका हुआ उसमें साबुन बनाने का काम होता था। धमाके के जबरदस्त प्रभाव के कारण फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग ढह गई है। इस धमाके में दूर बने मकान भी हिल गए। पुलिस घटनास्थल पर सूचना मिलते ही पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में लगी है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए है उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed