Etawah News: इटावा में हमसफर एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, जली कई बोगियां; यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, राहत और बचाव कार्य जारी

Etawah News: भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नई दिल्ली-दरभंगा (02570) हमसफर एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की खबर है। यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन से लेकर जनपद के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री थे सवार

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जलती हुई बोगियों पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार 5 से 10 यात्रियों को हल्की चोट आई हैं। जानकारी के अनुसार आग की लपटों को देखकर यात्री ट्रेन से कूद पड़े। ट्रेन को तुरंत रोका गया। सूत्रों ने कहा है कि ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे और त्योहार की वजह से लोग इतनी तादाद में यात्रा कर रहे थे। फिलहाल ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक 2022-23 में पिछले साल की तुलना में ज्यादा ट्रेन हादसे हुए हैं। बता दें हाल ही में उड़ीसा के बालसोर में हुए ट्रेन हादसे में 291 लोग मारे गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed