Kolkata Hospital Fire: कोलकाता के ESI अस्पताल में लगी भीषण आग, आईसीयू में भर्ती एक मरीज की मौत

Kolkata Hospital Fire: शुक्रवार सुबह कोलकाता के ईएसआई अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में एक मरीज की मौत हो गई है।

कोलकाता के ESI अस्पताल में लगी भीषण आग

Kolkata Hospital Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में आग लग गई। इस घटना में एक मरीज की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग सियालदह ईएसआई अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर शुक्रवार सुबह लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान एक आईसीयू में भर्ती मरीज की मौत हो गई।

अस्पताल में लगी आग में मरीज की मौत

एएनआई की खबर के अनुसार, अस्पताल में सुबह 5 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी। अस्पताल में आग लगने के कारण स्टाफ और मरीजों में हड़कंप मच गया। पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल से बाहर भागने लगे। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालने में मदद की। साथ ही आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर मौजूद टीके दत्ता ने बताया कि इस दौरान आईसीयू में भर्ती मरीज की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में बहुत बड़ी आग लगी थी। अंदर फंसे करीब 80 मरीजों को बचा लिया गया है।

End Of Feed