Fire in Panipat: पानीपत में कंबल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान छू रहीं आग की लपटें

हरियाणा के पानीपत में बुधवार को एक कंबल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

कंबल फैक्ट्री में आग।

Fire in Panipat: हरियाणा के पानीपत में बुधवार को एक कंबल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, आग की लपटें आसमान छूती दिखाई दी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आस-पास की फैक्ट्रियां खाली

जानकारी के अनुसार, पानीपत के सेक्टर 25 में स्थित कंबल फैक्ट्री में आग लगी है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चला है।फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। एहतियातन के तौर पर आग को देखते हुए आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है।

मजदूरों ने भागकर बचाई जान

बताया गया कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, आग लगने से अब तक लाखों का माल जलकर राख हो गया है।

End Of Feed