Saharanpur News: रिफाइंड के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल हुआ जलकर राख

सहारनपुर में खाद्य पदार्थों के गोदाम में आग लगने से करोड़ों का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 9 घंटे से ज्यादा समय तक आग पर काबू पाने में लगी रहीं।

सहारनपुर के गोदाम में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Saharanpur Fire Accident: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को बेहट इलाके के रसूलपुर में स्थित खाद्य पदार्थ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां लगाई गई। नौ घंटे से ज्यादा समय की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गोदाम में रखा आटा, चीनी, घी, तेल का पूरा स्टॉक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।जिसके चलते करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है।

संबंधित खबरें

आसपास के जिलों की फायर ब्रिगेड ने की मदद

संबंधित खबरें

गोदाम के आसपास के प्रतिष्ठानों ने सबसे पहले शनिवार रात करीब एक बजे आग की लपटें देखीं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय अग्निशमन सेवा विभाग को सूचित किया। चीफ फायर ऑफिसर (सीफओ) प्रताप सिंह ने बताया कि फायर स्टेशन को शनिवार-रविवार दरम्यानी रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल दमकल की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गई। आग बहुत तेज थी, इसलिए आसपास के जिलों मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, अमरोहा, बिजनौर फायर ब्रिगेड से मदद मांगी गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed