Himachal Pradesh: सोलन के जंगलों में लगी भीषण आग, रिहायशी इलाकों तक फैली; देखें VIDEO

हिमाचल प्रदेश के सोलन के जंगलों में आग लग गई है। आग लगने के बाद कई किलोमीटर में फैल गई, जिसे बुझाने की कोशिश जारी है। आग लगने की सूचना मिलने पर टाइम्स नाऊ नवभारत की संवाददाता पूनम शर्मा मौके पर पहुंची। देखिए उनकी रिपोर्ट।

सोलन के जंगलों में आग की तस्वीर।

Fire in Solan: हिमाचल प्रदेश के सोलन के कंडाघाट के जंगलों में आग की लपटों ने भारी तबाही मचाई हुई है। आग लगने से जंगलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। हालांकि, आग बुझाने की कोशिश जारी है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने की सूचना मिलने पर टाइम्स नाऊ नवभारत की संवाददाता पूनम शर्मा मौके पर पहुंची। देखिए पूनम शर्मा की रिपोर्ट।

सोलन के जंगलों में लगी आग

सोलन के जंगलों में लगी आग रिहायशी इलाको तक जा पहुंची है। एयर फोर्स कॉलोनी, हिमुडा कॉलोनी, सहित कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 के आस-पास तक जंगलो में भयानक आग लगी हुई है। दमकल कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग से अब तक लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो गई है।

आग बुझाने की कोशिश जारी

बता दें कि जंगलों में आग ने अपना रौद्र रूप धारण किया हुआ है और जंगल में आग लगने से वन्य प्राणी को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, दमकल विभाग के कर्मचारी के साथ वन विभाग के कर्मचारी भी लोगों की मदद से जंगलों में भड़की आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

End Of Feed