Chhatrapati Sambhaji Nagar News: साल का अंतिम दिन बना जिदंगी का आखिरी दिन, फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत
छत्रपति संभाजीनगर में रविवार तड़के दस्ताने की फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं इमारत के अंदर छह लोगों के फंसे होने की भी सूचना मिली है।

दस्ताने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग (फोटो साभार - ANI)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: महाराष्ट्र में साल के आखिरी दिन बड़ा हादसा हो गया। छत्रपति संभाजीनगर में रविवार सुबह दस्ताने की फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायरब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने दमकल की टीम को बताया कि छह लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए है, वहीं छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
घटना के वक्त इमारत में थे 10-15 लोग
छत्रपति संभाजीनगर के वालुज एमआईडीसी इलाके में स्थित दस्ताने की फैक्ट्री में रविवार तड़के भयंकर आग लग गई। इस दौरान कंपनी बंद थी, लेकिन अंदर कई कर्मचारी सो रहे थे। कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि घटना के वक्त 10-15 लोग इमारत के अंदर थे। जिसमें से कुछ लोग इमारते से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन कई लोग उसी में फंसे रह गए। जिनमें से चार कर्मचारियों की पहचान हो गई है। जिनमें 65 वर्षीय भुल्ला शेख, 26 वर्षीय कौसर शेख, 26 वर्षीय इकबाल शेख और 25 वर्षीय मगरूफ शेख हैं।
फंसे लोगों के लिए चल रहा बचाव कार्य
अग्निशमन अधिकारी मोहन मुंगसे ने बताया कि उन्हें सुबह के 2 बजकर 15 मिनट पर घटना की सूचना मिले। जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो आग पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें आग लगने की और अंदर छह लोगों के फंसे होने की सूचना दी। फैक्ट्री के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाना है। आग को बुझाने का काम चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Indore ऐसे ही नहीं स्वच्छता में नंबर वन, इंदौर गेर में निकले 5 लाख लोगों ने खेली होली और सफाई सिर्फ 38 मिनट में

Reels के नशे ने ले ली जान! हिमाचल के ऊना में रील बनाते हुए दो लड़के नहर में गिरे दोनों की मौत

इंडियन रेलवे में विलय होगा कोंकण रेलवे? क्या होगा नया नाम; ट्रेनों के किराए का मिला ब्योरा

लखनऊ के चारों ओर चक्कर लगाएगी ट्रेन, ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर बनाने की तैयारी

पैंट की जेब में रखे फोन में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, युवक के गुप्तांग को पहुंचा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited