Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी में दो मंजिला मकान में लगी आग, तीन लोग घायल

Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 में दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग की सूचना प्राप्त करते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रोहिणी के एक मकान में लगी भीषण आग (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो मंजिला के एक मकान के ऊपरी हिस्से में आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मकान में दो लोग फंसे हुए थे, उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। आग लगने की घटना में एक दमकलकर्मी सहित 3 तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। आग बुझाने और फंसे लोगों को निकालने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गया है। बताया जा रहा है दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल है।

रोहिणी सेक्टर 14 इलाके में लगी आग

आग लगने की ये घटना रोहिणी सेक्टर 14 क्षेत्र की है। यहां स्थित दो मंजिला आवासीय इमारत में धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। आग की सूचना प्राप्त करते हुए पुलिस और दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। लोगों को रेस्क्यू करते हुए तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दमकलकर्मी को मामूली चोट भी आई। आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाने में 3 घंटे का समय लग गया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।

बालकनी में सीढ़ी लगाकर दो लोगों को रेस्क्यू किया

घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि जिस मकान में आग लगी थी, उसमें 2 लोग फंसे हुए थे। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग के अधिकारियों ने घर की बालकनी से सीढ़ी लगाकर दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग बुझाने के बाद पुलिस और दमकल विभाग अधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं।

End Of Feed