सलमान खान के फैंस का डरावना कारनामा, 'टाइगर 3' देखने के दौरान थिएटर में भयंकर आतिशबाजी
महाराष्ट्र के मालेगांव स्थित एक सिनेमाघर में सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 देखने गए फैंस ने जमकर आतिशबाजी की। इससे जुड़ा एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है।
'टाइगर 3' देखने के दौरान थिएटर में भयंकर आतिशबाजी
मालेगांव: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बीच सिनेमाघरों से कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें टाइगर के लिए ऑडियंस का पागलपन देखने को मिल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के मालेगांव में सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 के दौरान सिनेमा हॉल में जमकर आतिशबाजी होने का वीडियो सामने आया है। इस दौरान सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसा माहौल रहा। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है।
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी 'टाइगर-3' ने पहले ही दिन में करोड़ों का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया। इस मूवी में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिका में हैं। बड़े पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला। दिवाली को रिलीज हुई फिल्म के पहले ही दिन सभी सिनेमाघर खचाखच भरे रहे।
मूवी की स्क्रीनिंग में भी आतिशबाजीसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्दे पर फिल्म चल रही है। इसी दौरान कुछ लोगों ने बंद थिएटर में रॉकेट छोड़ने शुरू कर दिए। अचानक आतिशबाजी होने से लोग वहां से भागने की कोशिश करने लगे। जिसको जहां से जगह मिली वो वहां से भागा। आतिशबाजी के दौरान लोगों में अफरा-तफरी रही और लोग चिल्लाते नजर आए। जब इस मूवी की स्क्रीनिंग थी, तब भी मालेगांव में सलमान खान के फैन क्लब ने पटाखे जलाए थे।
सलमान ने की थी ये अपीलमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला था। जब सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' रिलीज हुई थी। उस दौरान अंदर लोगों ने जमकर पटाखे जलाए थे। हालांकि, एक्टर ने दोबारा इसे न दोहराने की अपील की थी। कहा था कि ऑडिटोरियम में पटाखे न ले जाएं, क्योंकि आग का बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Crime: युवक की चाकू गोदकर हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
यूपी के प्रयागराज में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, पलक झपकते ऐसे देता था अंजाम
Paras Rai murder Case: घर में घुसकर मारी थी गोलियां, पारस राय हत्याकांड का CCTV वीडियो देख दहल उठेगा दिल
पीलीभीत में ब्लैकमेल से परेशान होकर नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, तेजाब पीकर जान देने की कोशिश
Delhi UP Weather: दिल्ली में छाया कोहरा, यूपी के कई जिलों में शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited