Mathura News: मथुरा के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में फैला धुआं

मथुरा के डंपिंग प्लांट में शनिवार को आग लग गई। आग लगने से कई मशानें जलकर राख गई। वहीं, पूरे इलाके में धुआं फैल गया।

सांकेतिक फोटो

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में डंपिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने से कूड़ा निस्तारण मशीनें, प्लांट में रहने वाले कर्मचारियों का सामान और साइट पर रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि करीब छह घंटे बाद दमकल की छोटी गाड़ी और नगर निगम के पानी के टैंकर मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

आग पर नहीं पाया जा सका काबू

जानकारी के मुताबिक, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और आग पर काबू पाने में छह घंटे और लगेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में डंपिंग यार्ड एक अहम मुद्दा बना था, क्योंकि स्थानीय लोग जलती आग की दुर्गंध और धुएं से परेशान हैं। यह डंपिंग यार्ड जमुनापार थाना क्षेत्र स्थित नगला कोल्हू के पास बनी है।

End Of Feed