अयोध्या में रामलला हुए विराजमान, अब इस जगह सीता माता की 251 फीट की मूर्ति लगेगी
राम मंदिर के बाद अब माता सीता के मंदिर के निर्माण की तैयारी की जा रही है। बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता को भगवती के रूप में स्थापित किया जाएगा और उनकी 251 फीट की मूर्ति लगाई जाएगी। मंदिर के निर्माण को प्रगति देने के लिए देशभर के संत इससे जुड़ना चाहते हैं।
माता सीता मंदिर का जल्द होगा निर्माण
Sitamarhi News: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अब सीता माता मंदिर का निर्माण करने की तैयारी चल रही है। सीमा माता के मंदिर का निर्माण बिहार के सीतामढ़ी में किया जाएगा। मंदिर का निर्माण 55 एकड़ की भूमि में करने की तैयारी की जा रही है। सीता माता का मंदिर बनाने के लिए और उन्हें भगवती के रूप में स्थापित करने के लिए रामायण रिसर्च काउंसिल के पास 30 एकड़ की भूमि है। इसके अलावा करीब 25 एकड़ भूमि को लेकर बात की जा रही है। मंदिर के निर्माण को गति देने के लिए देशभर के संत इस कार्य से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। रामायण रिसर्च काउंसिल के संयोजक एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी चित्प्रकाश आनंद गिरि जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य से जुड़ने की इच्छा रखने वाले सभी 13 अखाड़ों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं यहां एक राष्ट्रीय संत सम्मेलन आयोजित करने की भी तैयारी की जा रही है।
तीर्थ, शक्ति एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार, रामायण रिसर्च काउंसिल सीतामढ़ी क्षेत्र को तीर्थ, शक्ति एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी में है। तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए यहां सीता माता की 251 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा और उन्हें भगवती के रूप में स्थापित किया जाएगा। राम मंदिर के बाद सीता माता का मंदिर बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। इससे संबंधित सारे कार्य पूरे होने के बाद रामायण रिसर्च काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 परमहंस स्वामी सांदीपेंद्र जी महाराज स्वयं सीतामढ़ी आकर मंदिर निर्माण कार्य की घोषणा करेंगे।
लोकसभा चुनाव पूरे होने का इंतजार
बता दें कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक चलेंगे। 4 जून को परिणामों की घोषणा की जाएगी। लोकसभा चुनाव के पूरा होने के बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीता माता के मंदिर निर्माण के विषय पर मुलाकात करेंगे और उनके सामने भूमि पूजन के लिए प्रस्वात भी रखेंगे। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सीता माता मंदिर के निर्माण में बिहार सरकार भी अपना योगदान दे रही है। उनके इस योगदान का वह स्वागत करते हैं।
मंदिर निर्माण कार्य के लिए समिति का होगा गठन
राम मंदिर के निर्माण के लिए जिस प्रकार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन मंदिर के निर्माण कार्य को देखने के लिए किया गया था। उसी प्रकार से रामायण रिसर्च काउंसिल द्वारा 'श्रीभगवती सीता तीर्थ क्षेत्र समिति' का गठन किया जाएगा, जो सीता माता के मंदिर निर्माण कार्य पर निगरानी रखेगी। बताया जा रहा है कि मंदिर के निर्माण के लिए 51 शक्तिपीठों से मिट्टी और जल लाया जाएगा। रामायण रिसर्च काउंसलिंग के अध्यक्ष ने कहा कि नलखेड़ा से मां पीताम्बरा जी की ज्योत लाई जाएगी। उसके साथ ही श्रीलंका, इंडोनेशिया और बाली सहित उन सभी स्थानों से मिट्टी व जल लाया जाएगा, जहां से सीता माता और प्रभू श्रीराम का नाता रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited