Mathura News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश फारूक हुआ ढेर, सर पर था 50 हजार का इनाम
Mathura News: वृंदावन में व्यापारी कृष्णा अग्रवाल के घर पर हत्याकांड और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला फारूक पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हुआ ढेर। पुलिस ने फारूक पर रखा था 50 हजार रुपये का इनाम।
मथुरा पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश फारूक ढेर
Mathura News: वृंदावन के व्यापारी कृष्ण अग्रवाल के घर में लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी फारूक को पुलिस ने बीती रात पकड़ा गया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी फारूक मारा गया। बता दें कि पुलिस ने फारूक पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था और उसके पास से लाखों रुपये और सोना-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश ढेर
मथुरा गोवर्धन रोड पर गुलमोहर होटल के पास स्थित भोले बाबा सत्संग ग्राउंड के पास पुलिस ने फारूक को पकड़ा और दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में का हत्याकांड और लूटपाट को अंजाम देने वाला आरोपी फारूक मारा गया। फारूक मटिया गेट डीग गेट का रहने वाला था। मृतक फरूख का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर भाजपा नेता श्याम ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा एसपी शैलेश पांडे ने दीपावली पर ब्रजवासियों को ये विशेष तोहफा दिया है।
व्यापारी कृष्ण घायल
4 नवंबर के दिन वृंदावन के मुकुट श्रृंगार व्यापारी कृष्णा अग्रवाल के गुरु कृपा विलास कॉलोनी में स्थित कोठी पर दिया था फारूक और उसके साथी मोहसिन खान ने लूट और हत्याकांड को अनजाम। मोहसिन खान व्यापारी कृष्णा अग्रवार के ड्राइव थे, जिन्होंने फारूक के साथ मिलकर हत्या और लूटपाट की साजिश की थी। कल पुलिस ने ड्राइव मोहसिन को गिरफ्तार किया था, जिस दौरान उसने पुलिस के सामने पूरी घटना का खुलासा किया। 4 नवंबर को हुआ हत्याकांड और लूटपाट की घटना में व्यापारी की पत्नी कल्पना अग्रवाल की मौत हो गई थी और कृष्णा अग्रवाल घायल हुए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
21 लाख 88 हजार के सहित लूट का माल हुआ बरामद
एसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश फारूक के पास से पुलिस ने 21 लाख 88 हजार रुपये के साथ अधिक मात्रा में सोने चांदी के जेवर और लूटी गई इनोवा गाड़ी को कब्जे में लिया। लूटे गए सामान के साथ उन्हें एक पिस्टल और 32 बोर कारतुस भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited