Mathura News: ठाकुर बांके बिहारी जी को पहुंचा अनंत अंबानी की शादी का कार्ड, 12 जुलाई को होगी ग्रैंड मैरेज
Anant-Radhika Wedding: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को होने वाली है। इस बीच, वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार शाम उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र भेजा है।
बांके बिहारी जी को पहुंचा अनंत अंबानी की शादी का कार्ड
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को होगी शादी
- मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र बांके बिहारी मंदिर को भेजा
Anant-Radhika Wedding: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार शाम उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र भेजा है। प्रतिनिधियों ने अनंत अंबानी का यह कार्ड मंदिर सेवायत आचार्य गोपी गोस्वामी और श्रीनाथ गोस्वामी को सौंप दिया। बता दें, अनंत की शादी 12 जुलाई को होनी है। जानकारी के अनुसार, दोनों गोस्वामियों ने मंत्रोच्चार के मध्य शादी का निमंत्रण पत्र ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के चरणों में अर्पित कर, उनसे अनंत को आशीर्वाद देने की कामना की।
ये भी पढ़ें: कब है अनंत अंबानी की शादी?
आचार्य गोपी गोस्वामी ने बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी का आमंत्रण पत्र ठाकुर बांके बिहारी जी व स्वामी हरिदासीय संप्रदाय के टटिया स्थान में भेजा है। यह कार्ड बिहारी जी के चरणों में अर्पित कर दिया गया है। जिससे ठाकुर जी उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें। अंबानी परिवार की शादी में वह ठाकुर जी की प्रसादी और अंगवस्त्र लेकर उनकी ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए मुंबई शादी में शामिल होने जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
'काशी तमिल संगमम', 15-24 फरवरी तक चलेगा तीसरा संस्करण, इस फील्ड के रिसर्चर लेंगे भाग
कल का मौसम 19 January 2025: बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, शीतलहर ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
BPSC Protest: पटना में राहुल गांधी बीपीएससी आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले, कहा-'आपके साथ खड़ा है राहुल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited