Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में घुसी कार, दोनों वाहनों में लगी आग, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

Yamuna Expressway Accident: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह एक बस और कार में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे। कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Yamuna Expressway Accident

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस कार एक्सीडेंट

Yamuna Expressway Accident: मथुरा के थाना महावन इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन संख्या 116-117 के बीच सोमवार की सुबह बिहार से दिल्ली जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। आशंका जाहिर की जा रही है के बस का टायर फटा होगा या उसमें पंचर हुआ होगा। वहीं, पीछे से आ रही स्विफ्ट कार भी बस में जा टकराई, जिसकी वजह से बस और कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

5 लोग जिंदा जले

हादसे के दौरान कई वाहन चालकों ने अपने तेज रफ्तार वाहनों को बड़ी मुश्किल से काबू में किया और कई वाहन टकराने से बाल बाल बचे। चश्मदीदों के मुताबिक, जैसे ही बस में आग लगी तो लोगों में चीख पुकार मचने लगी। कार में सवार 5 लोग कार में ही जिन्दा जल गए। इस घटना के दौरान बस में सवार ड्राइवर समेत अन्य लोगों ने ने सूझबूझ से काम लिया और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकला। हादसे के वक्त कुछ यात्री बस में रहे थे, उन्हें भी बाहर निकला गया।

गोविन्दपुरी के रहने हैं मृतक

हादसे के करीब 1 घंटे तक यमुना एक्सप्रेसवे पर आग का तांडव चलता रहा। इस दौरान फायर ब्रिगेड की कोई भी गाड़ी यमुना एक्सप्रेसवे पर आग बुझाने नहीं पहुंची। यमुना एक्सप्रेसवे पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के सब दावे खोखले साबित हुए। इतना ही नहीं लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी किया गया। इधर, बस और कार में भीषण आग लग थी और यमुना एक्सप्रेस वे पर बस और कार के समीप होकर सभी वाहन लगातार गुजरते हुए दिखाई दे रहे थे। कार सवार लोग दिल्ली के गोविन्दपुरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। डीएम एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited