Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में घुसी कार, दोनों वाहनों में लगी आग, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

Yamuna Expressway Accident: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह एक बस और कार में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे। कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस कार एक्सीडेंट

Yamuna Expressway Accident: मथुरा के थाना महावन इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन संख्या 116-117 के बीच सोमवार की सुबह बिहार से दिल्ली जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। आशंका जाहिर की जा रही है के बस का टायर फटा होगा या उसमें पंचर हुआ होगा। वहीं, पीछे से आ रही स्विफ्ट कार भी बस में जा टकराई, जिसकी वजह से बस और कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

संबंधित खबरें

5 लोग जिंदा जले

हादसे के दौरान कई वाहन चालकों ने अपने तेज रफ्तार वाहनों को बड़ी मुश्किल से काबू में किया और कई वाहन टकराने से बाल बाल बचे। चश्मदीदों के मुताबिक, जैसे ही बस में आग लगी तो लोगों में चीख पुकार मचने लगी। कार में सवार 5 लोग कार में ही जिन्दा जल गए। इस घटना के दौरान बस में सवार ड्राइवर समेत अन्य लोगों ने ने सूझबूझ से काम लिया और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकला। हादसे के वक्त कुछ यात्री बस में रहे थे, उन्हें भी बाहर निकला गया।

संबंधित खबरें

गोविन्दपुरी के रहने हैं मृतक

संबंधित खबरें
End Of Feed