Mathura: सीवर में साफ-सफाई के लिए उतरे 3 मजदूर, करंट लगने से मौत, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सीवर साफ करने उतरे 2 मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मामला बीकानेर वाला रेस्टोरेंट का है, जहां सीवर की सफाई करने उतरे तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है-
मथुरा में सीवर साफ करने उतरे मजदूरों की मौत
Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में सीवर साफ के लिए उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर वाला रेस्टोरेंट का है, जहां सीवर की सफाई करने उतरे ती मजदूर करंट की चपेट में आ गए। इस घटना से वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मज गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम पहुंचे। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। वृंदावन में एक प्रमुख रेस्तरां के सीवर टैंक में काम करने उतरे तीन कारीगरों की कथित रूप से करंट लगने से मौत हो गई। वहीं मृतकों के साथियों ने कार्य स्थल पर सुरक्षा के समुचित उपाय न किए जाने और नियमों के विपरीत कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है।
सीवर में उतरे मजदूरों की करंट लगने से मौत
शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मौत करंट लगने के कारण हुई है, मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने मृतकों के परिजन को नियमानुसार आर्थिक मदद उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है।
ये भी देखें- Noida News: पावर और कॉकटेल के नशे में चूर दबंगों ने की युवक के साथ जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
सीवर में उतरते ही बेहोश हुए कारीगर
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह कुछ कारीगर एक रेस्टोरेंट में काम करने के लिए गए थे और उसी दौरान एक कारीगर सीवर टैंक में काम करने के लिए उतरा, सीवर टैंग में उतरने के बाद वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे बचाने के लिए दो कारीगर और उतरे लेकिन वो भी बेहोश हो गए।
ये भी देखें- Gurugram News: B-Tech के स्टूडेंट ने 4 मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, शराब का आदी था छात्र
मामले की जांच कर रही पुलिस
उन्होंने आगे बताया कि तीनों को बाहर निकालकर तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया दिया गिया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमित गुप्ता (28) और उसके भतीजे प्रिंस गुप्ता (21) के रूप में की है। वहीं तीसरे शव की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो पाई थी। हादसे के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(भाषा- इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited