Mathura Traffic Update: पीएम मोदी के दौरे को लेकर बदलेगा रूट, नए बस अड्डे से दो दिन तक नहीं चलेंगी बसें
Mathura Traffic Update: मथुरा डिपो के एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि, आज और गुरुवार को नए बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं हो सकेगा। जिन यात्रियों को आगरा अथवा लखनऊ की ओर जाना है तो उन्हें मालगोदाम जाना होगा।
रोडवेज बसें। (सांकेतिक फोटो)
Mathura Traffic Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मथुरा दौरे को लेकर दो दिन तक जिले की ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर आज और गुरुवार को नए बस अड्डे से बसें नहीं मिल सकेंगी। इसके अलावा बताया गया है कि, कोई भी बस धौली प्याऊ रोड से नए बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेगी। अगर आप भी मथुरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बदले हुए रूट से बसें पकड़नी पड़ेंगी। नई व्यवस्था के तहत रोडवेज ने बसों का संचालन मालगोदाम और ISBT बस अड्डे की ओर से करने का ऐलान किया है। ऐसे में मथुरा से आगरा या फिर लखनऊ जाने वाले पैसेंजर्स को मालगोदाम से बस मिलेगी और जिन्हें दिल्ली या फिर जयपुर जाना है तो उन्हें ISBT बस स्टैंड से बस मिलेगी।
रोडवेज की बसों का ऐसा होगा रूट
गोवर्धन चौराहा या फिर मंडी चौराहा से भूतेश्वर और हाईवे थाना कट से धौली प्याऊ/स्टेट बैंक चौराहा की दिशा में आवागमन करने वाली सभी बसें जयगुरुदेव से होते हुए मालगोदाम तक पहुंचेंगी और वापस भी इसी रास्ते से जाएंगी। इसके अलावा जितनी भी बसें बचेंगी वे सभी ISBT बस स्टैंड से चलेंगी।
दो दिन संचालन बंद
मथुरा डिपो के एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि, आज और गुरुवार को नए बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं हो सकेगा। जिन यात्रियों को आगरा अथवा लखनऊ की ओर जाना है तो उन्हें नए बस अड्डे पर न आकर मालगोदाम की तरफ जाना होगा। दिल्ली और जयपुर जाने वाले यात्रियों को आईएसबीटी जाना होगा। किसी भी यात्री को दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited