Mathura Traffic Update: पीएम मोदी के दौरे को लेकर बदलेगा रूट, नए बस अड्डे से दो दिन तक नहीं चलेंगी बसें
Mathura Traffic Update: मथुरा डिपो के एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि, आज और गुरुवार को नए बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं हो सकेगा। जिन यात्रियों को आगरा अथवा लखनऊ की ओर जाना है तो उन्हें मालगोदाम जाना होगा।
रोडवेज बसें। (सांकेतिक फोटो)
रोडवेज की बसों का ऐसा होगा रूट
गोवर्धन चौराहा या फिर मंडी चौराहा से भूतेश्वर और हाईवे थाना कट से धौली प्याऊ/स्टेट बैंक चौराहा की दिशा में आवागमन करने वाली सभी बसें जयगुरुदेव से होते हुए मालगोदाम तक पहुंचेंगी और वापस भी इसी रास्ते से जाएंगी। इसके अलावा जितनी भी बसें बचेंगी वे सभी ISBT बस स्टैंड से चलेंगी।
दो दिन संचालन बंद
मथुरा डिपो के एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि, आज और गुरुवार को नए बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं हो सकेगा। जिन यात्रियों को आगरा अथवा लखनऊ की ओर जाना है तो उन्हें नए बस अड्डे पर न आकर मालगोदाम की तरफ जाना होगा। दिल्ली और जयपुर जाने वाले यात्रियों को आईएसबीटी जाना होगा। किसी भी यात्री को दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited