Mathura Traffic Update: पीएम मोदी के दौरे को लेकर बदलेगा रूट, नए बस अड्डे से दो दिन तक नहीं चलेंगी बसें

Mathura Traffic Update: मथुरा डिपो के एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि, आज और गुरुवार को नए बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं हो सकेगा। जिन यात्रियों को आगरा अथवा लखनऊ की ओर जाना है तो उन्‍हें मालगोदाम जाना होगा।

रोडवेज बसें। (सांकेतिक फोटो)

Mathura Traffic Update: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मथुरा दौरे को लेकर दो दिन तक जिले की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था परिवर्तित रहेगी। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर आज और गुरुवार को नए बस अड्डे से बसें नहीं मिल सकेंगी। इसके अलावा बताया गया है कि, कोई भी बस धौली प्‍याऊ रोड से नए बस स्‍टैंड की ओर नहीं जा सकेगी। अगर आप भी मथुरा घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपको बदले हुए रूट से बसें पकड़नी पड़ेंगी। नई व्‍यवस्‍था के तहत रोडवेज ने बसों का संचालन मालगोदाम और ISBT बस अड्डे की ओर से करने का ऐलान किया है। ऐसे में मथुरा से आगरा या फिर लखनऊ जाने वाले पैसेंजर्स को मालगोदाम से बस मिलेगी और जिन्‍हें दिल्‍ली या फिर जयपुर जाना है तो उन्‍हें ISBT बस स्‍टैंड से बस मिलेगी।

संबंधित खबरें

रोडवेज की बसों का ऐसा होगा रूट

संबंधित खबरें

गोवर्धन चौराहा या फिर मंडी चौराहा से भूतेश्वर और हाईवे थाना कट से धौली प्याऊ/स्टेट बैंक चौराहा की दिशा में आवागमन करने वाली सभी बसें जयगुरुदेव से होते हुए मालगोदाम तक पहुंचेंगी और वापस भी इसी रास्‍ते से जाएंगी। इसके अलावा जितनी भी बसें बचेंगी वे सभी ISBT बस स्‍टैंड से चलेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed