Mathura News: हवा में उड़कर दर्शन को आएंगे बांके बिहारी के भक्त, राधा रानी मंदिर के लिए इस दिन से शुरू होगी रोप-वे

Mathura News: बांके बिहारी मंदिर सहित मथुरा-वृंदावन के कई प्रमुख मंदिरों के दर्शनों के लिए रोप-वे की सेवा शुरू की जा रही है। इस बीच राधा रानी मंदिर के लिए जाने वाले रोप-वे का काम पूरा हो गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

हवा में उड़कर दर्शन को आएंगे बांके बिहारी के भक्त

Mathura News: प्रति वर्ष बांके बिहारी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन जाते हैं। दिन-प्रतिदिन ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। जाम की स्थिति को कम करने के लिए, श्रद्धालुओं की यात्रा और सुखद बनाने के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोप-वे योजना का विकास किया जा रहा है। रोप-वे सेवा शुरू होते ही श्रद्धालु सड़कों की बजाए रोप के माध्यम से सीधा मंदिर पहुंचेंगे। इससे लोगों की यात्रा आसान और सुखद होगी। इससे भगवान के दर्शन बिना किसी दिक्कत के किए जा सकेंगे। आइए आपको इस परियोजना और रोप-वे शुरू होने के दिन के बारे में बताएं।

रोप-वे डेवलपमेंट प्रोग्राम

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने नेशनल रोप-वे डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मथुरा-वृंदावन में रोप-वे बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसलिए शुक्रवार को परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह सहित, एनएचएलएम के सीईओ और संबंधित विभाग के अधिकारी प्रारंभिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। और इस योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। रोप-वे योजना पर सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि इस योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पहले चरण में रोप-वे छटीकरा मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर से बिहारी जी मंदिर से होकर दारुल पार्किंग तक जाएगी। इस पूरे मार्ग पर 40 टावर और 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन मध्य चंद्रोदय मंदिर, मल्टी लेवल पार्किंग प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर और अटल्ला चुंगी तक बनाए जाएंगे।

छटीकरा से बिहारी जी की दूरी होगी कम

रोपवे के माध्यम से छटीकरा से बिहारी जी तक की यात्रा की दूरी कम हो जाएगी। इस यात्रा में मात्र 32 मिनट का समय लगेगा। क्योंकि इस रोपवे की रफ्तार 6 मीटर प्रति सेकंड की होगी। एक घंटे में 1500 से 2000 लोग रोप-वे से बिहारी जी तक का सफर तय कर सकेंगे। अब आप समझ सकते हैं कि रोजाना कितने हजार श्रद्धालु बिना जाम के, सुविधा के साथ बिहारी जी के मंदिर पहुंच सकते हैं।

End Of Feed