Mathura Vrindavan Holi Special Train: मथुरा-वृंदावन में शुरू हुआ रंगोत्सव, देखें होली के अलग-अलग कार्यक्रम, ऐसे करें जाने की बुकिंग

Mathura Vrindavan Holi Special Train: मथुरा-वृंदावन की होली देखने के लिए देश-दुनिया से लोग यहां आते हैं। यहां विभिन्न प्रकार के होली कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यहां रंगोत्सव की शुरुआत हो गई है। अगर आप भी होली का जश्न मनाने मथुरा-वृंदावन जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कार्यक्रम और ट्रेन बुकिंग की डिटेल्स यहां देखें।

Holi 2024

मथुरा-वृंदावन होली कार्यक्रम

Mathura Vrindavan Holi Special Train: होली के त्योहार में अब अधिक दिन बाकी नहीं रह गए हैं। देश-दुनिया में रंगों के इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। लोगों में होली के त्योहार का उत्साह भी बढ़ने लगा है। कुछ लोग परिवार के साथ होली मनाने के लिए कर्मभूमि से जन्मभूमि की तरफ जा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मथुरा-वृंदावन की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। वैसे तो पूरे भारत में होली का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया जाता है। लेकिन मथुरा-वृंदावन की होली की बात ही अलग है। देश-दुनिया से लोग यहां हर साल होली पर्व का जश्न मनाने आते हैं।

Vande Bharat Express Train

होली का त्योहार इस साल 25 मार्च को मनाया जाएगा। दिन बीतने के साथ लोगों को रंगों में रंगा हुआ देखा जा रहा हैै। वहीं मथुरा-वृंदावन में होली के जश्न की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी इस साल होली का त्योहार मथुरा-वृंदावन में मनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हाल ही में भारतीय रेलवे ने मथुरा-वृंदावन में विभिन्न स्थानों पर होने वाले अलग-अलग प्रकार के होली कार्यक्रमों की जानकारी दी है। अगर आप भी इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते हैं और होली का जश्न मनाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी से मथुरा-वृंदावन की टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं और होली के रंग में डूब इस त्योहार का आनंद ले सकते हैं। आइए आपको होली के कार्यक्रमों के साथ टिकट बुक करने की प्रक्रिया के बारे में बताएं...

मथुरा-वृंदावन होली कार्यक्रम

मथुरा और वृंदावन में 17 से 26 मार्च तक विभिन्न प्रकार के होली कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों का शेड्यूल इस प्रकार है-

लड्डू होली - श्रीजी मंदिर, बरसाने, मथुरा- 17 मार्च

लढ मार होली - बरसाने, मथुरा और नंदगांव, मथुरा - 18 मार्च, 19 मार्च

फुलवारी होली - बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन - 20 मार्च

स्पेशल होली इवेंट - श्रीकृष्ण जन्मस्थान, मथुरा - 20 मार्च

छड़ी होली - गोकुल, मथुरा - 21 मार्च

होलिका दहन - मथुरा, वृंदावन - 24 मार्च

होली - 25 मार्च

हुरंगा होली दाऊजी मंदिर, बलदेव, मथुरा - 26 मार्च

दिल्ली से मथुरा ट्रेन

12002 - शताब्दी एक्सप्रेस

12780 - गोवा एक्सप्रेस

12954 - एके तेजस राज एक्स

22182 - एनजेडएम जेबीपी एसएफ ऍक्स्प

12448 - उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति

12628- कर्नाटक एक्सप्रेस

06528 - एनडीएलएस एसबीसी एसएफ एसपीएल

09020 - HW बांद्रा SPL

02448 - एमकेपी फेस्टिवल स्पेशल

01842- केकेडीई कुरज एसपीएल

02002 - एचबीजे शताब्दी स्पेशल

02416 - एनडीएलएस आईएनडीबी एसपीएल

02926- पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल

02716 - एएसआर नेड ऍक्स्प स्पेशल

02724 - तेलंगाना ई स्पेशल

02626 - एनडीएलएस टीवीसी एसएफ एसपीएल

02420-गोमती एक्सप्रेस स्पेशल

02904- स्वर्ण मंदिर एसपीएल

02963 - मेवाड़ एक्सप्रेस स्पेशल

02060 - जन शताब्दी स्पेशल

ये सभी ट्रेन पूरे सप्ताह तक चलती है। इसके अलावा कई अन्य ट्रेन हैं जो दिल्ली से मथुरा जाती हैं। आप उन ट्रेनों में भी बुकिंग कर सकते हैं। ट्रेनों से संबंधित अधिक जानकारी आपको आईआरसीटीसी की साइट पर मिल जाएगी।

कैसे करें ट्रेन टिकट बुक(Mathura Vrindavan Holi Special Train Booking Step)

अगर आप भी वृंदावन और मथुरा में होली का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग की प्रक्रिया आसान चरणों में नीचे दी गई है।

सबसे पहले आपको irctc.co.in पर जाना है।

वेबसाइट के खुलते ही 'बुक योर टिकट' के सेक्शन पर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करने के बाद नए खुले पेज पर अपना बोर्डिंग स्टेशन और ट्रैवल स्टेशन चुनें।

इसके साथ किस क्लास में बुकिंग करना चाहते हैं आदि जैसी आवश्यक जानकारी पर क्लिक करें।

जानकारी भरने के बाद कैप्चर कोड को भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

अपनी पसंद की ट्रेन और समय के अनुसार टिकट बुक करें।

अब, यात्री विवरण और यात्रियों की संख्या भरें।

टिकट के किराए का भुगतान करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई का उपयोग करें।

किराए का भुगतान करने के बाद आपकी स्क्रीन पर टिकट बुकिंग से संबंधित डिटेल्स आ जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited