मथुरा-वृंदावन आवासीय कॉलोनियों में प्लॉट का रेट तय, जल्द शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मथुरा-वृंदावन में आवासीय कॉलोनियों को डेवलप कर लिया गया है। विकास प्राधिकरण द्वारा इसके रेट भी तय कर लिए गए हैं। यहां के स्थानिय लोग और बाहरी श्रद्धालु सभी बेसब्री से इस योजना के लॉन्च के इंतजार में हैं। लेकिन, अभी इसका रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया गया है, जिसे लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है-

मथुरा-वृंदावन आवासिय कॉलोनियों में प्लॉट रेट तय

Mathura: कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन में लोगों को आवासीय योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। यहां के स्थानिय लोग और बाहरी श्रद्धालु सभी बेसब्री से इस योजना के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी इसके रजिस्ट्रेशन को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय कॉलोनियों को डेवलप किया गया है। विकास प्राधिकरण ने लंबे समय के इंतजार के बाद हनुमत विहार और गोविंद विहार आवासीय परियोजना को लॉन्च करने करने का फैसला लिया है।

मथुरा के हनुमत विहार में प्लॉट खरीदने के रेट साढ़े 22 हजार और गोविंद विहार में साढ़े 21 हजार प्रति वर्ग मीटर के रेट तय किए गए हैं। साल 2007-2008 में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की वृंदावन छटीकरा रोड पर रुकमणि विहार आवासीय योजना के 16 साल बाद एमवीडीए दो आवासीय योजनाओं को लाया गया है।

End Of Feed