Mathura News: बांके बिहारी मंदिर आने से पहले देख लें ट्रैफिक रूल, क्रिसमस से नए साल तक इन वाहनों पर रोक
नए साल के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने अनुमान है इसलिए भीड़ पर काबू पाने के लिए मथुरा और वृंदावन में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदा लगाई गई है।
नए साल पर बाहरी वाहनों पर रोक (फोटो साभार - istock)
Mathura Traffic Rule: क्रिसमस और नए साल पर मथुरा और वृंदावन जाने वाले लोगों के लिए अहम खबर हैं। इस दौरान वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। नए साल के मौके पर वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है, इस कारण भीड़ पर काबू पाने के लिए वृंदावन में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक यह रोक लागू रहेगी। जिससे की बांके बिहारी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें।
10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
वृंदावन में नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, इस दौरान यहां पर भारी भीड़ देखने को मिलती है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल भी यहां 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मुथरा-वृंदावन के होटल और धर्मशाला भी भर चुके हैं और यहां आने वाली ट्रेनें भी फुल हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ के कारण दर्शन करने में कोई समस्या न हो इसलिए क्रिसमस से लेकर नए साल तक बाहरी वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बाहरी वाहनों पर पाबंदी के अलावा शहर में आने वाले निजी वाहनों को भी तय पार्किंग स्थानों पर ही पार्क कराया जाएगा इसके अलावा ई-रिक्शा को भी शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त रहेगी। जनपद की सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात रहेगा। वृंदावन जाने वाले सभी रास्तों की सीमाओं पर भी पुलिस तैनात की जाएगी। इसके अलावा छटीकरा चौराहा समेत कई जगहों पर बैरियर भी लगाए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited