Mausuni Island: दक्षिण 24 परगना जिले के मौसुनी द्वीप के रिसॉर्ट में लगी भीषण आग, पूरा कॉटेज हुआ जलकर खाक

Mausuni Island: पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के मौसुनी द्वीप पर स्थित एक रिसॉर्ट में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

मौसुनी द्वीप के एक रिसॉर्ट में लगी भीषण

Fire Broke Out In Mausuni Island: दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना के मौसुनी द्वीप पर स्थित एक पर्यटक रिसॉर्ट में भीषण आग लग गई। गुरुवार को तड़के आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आज सुबह रिसॉर्ट के एक कॉटेज में आग भड़कती देखी। इससे पहले कि कुछ किया जा सके, आग पूरी कॉटेज में फैल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन शुरुआत में वे इस पर काबू नहीं पा सके। कुछ ही देर में पूरी कॉटेज जलकर खाक हो गई। हालांकि, पता चला है कि उस रिसॉर्ट में कोई पर्यटक नहीं था। रिसॉर्ट के एक कर्मचारी ने सुबह करीब 4.30 बजे बताया कि आग लगी है। स्थानीय लोगों ने आग देखकर उसे जगाया। वहां रिसॉर्ट का ऑफिस और किचन था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।

बता दें, पश्चिम बंगाल के मौसुनी द्वीप को मिनि गोवा भी कहा जाता है। बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित यह द्वीप सीमावर्ती द्वीपों में से एक है। मिनी गोवा के नाम से पॉपुलर इस द्वीप को देखने साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

End Of Feed