Meerut News: घर में लगी आग ने निगल ली चार बच्चों की जिदंगी, मोबाइल चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

मेरठ में एक घर में आग लगने से हादसा हो गया। जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और उनके मां-बाप घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मोबाइल चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी है।

Fire Accident

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा
Meerut House Caught Fire: मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र स्थित एक मकान में मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग गई। इस घटना के कारण चार बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कालोनी में जोनी नामक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात मोबाइल फोन चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

बच्चों ने अस्पताल में तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिसमें जोनी, उसकी पत्नी बबीता और चार बच्चे सारिका (10), निहारिका (आठ), संस्कार उर्फ गोलू (छह) और कालू (चार) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां देर रात निहारिका और गोलू की मौत हो गई जबकि सारिका और कालू ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया।

चार्जिंग दौरान मोबाइल चला रहे थे बच्चे

सूत्रों ने बताया कि जोनी की हालत खतरे से बाहर है लेकिन बबीता की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे दिल्ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया है। जोनी ने बताया कि निहारिका, गोलू एवं कालू मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसी दौरान मोबाइल चार्ज भी हो रहा था। उसने बताया कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited