मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल के बीच चली मेट्रो, देखें ट्रायल का शानदार Video

मेरठ के लोग भी अब जल्द दिल्ली, मुबई, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर के लोगों की ही मेट्रो के सफर का आनंद लेंगे। हालांकि, दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत का लुत्फ शहर के लोग ले रहे हैं। मेट्रो के जुड़ने से शहर के लोगों को और भी सुविधा मिलेगी। देखें मेरठ मेट्रो के ट्रायल का वीडियो -

Meerut-Metro

Meerut-Metro

दिल्ली-एनसीआर में मेरठ तेजी से आगे बढ़ने वाला शहर बन गया है। यहां तक पहुंचने के लिए पहले से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं। दिल्ली में मयूर विहार फेस 1 के पास न्यू अशोक नगर से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन (RRTS) भी कुछ ही मिनटों में आपको मेरठ पहुंचा दे रही है। अब खुशखबरी ये है कि मेरठ शहर के अंदर मेट्रो की सेवाएं भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए ट्रायल शुरू हो चुका है। ट्रायल का यह शानदार वीडियो आप भी देखें।

दिल्ली से मेरठ पहुंचना आसान हो चुका है। ट्रायल के बाद जब मेरठ में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा तो मेरठ शहर में घूमना भी आसान हो जाएगा। रविवार 12 जनवरी को मेरठ मेट्रो का पहला ट्रायल रन हुआ। इस दौरान मेट्रो मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के ठीक पहले तक मेरठ मेट्रो की विभिन्न ट्रेनों को अलग-अलग रफ्तार से चला कर उनका ट्रायल किया गया।

ये भी पढ़ें - ये हैं देश के 10 सबसे सुस्त शहर, 3 तो दुनिया के टॉप पांच ट्रैफिक जाम वाली Cities में शामिल

135 किमी की रफ्तार तक टेस्ट

इस ट्रायल के दौरान मेरठ मेट्रो की ट्रेनों का ट्रैक और ट्रैक्शन के साथ टेस्ट किया जा रहा है। इस दौरान ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम (TCMM) के तहत शुरुआत में मैन्युअल तरीके से ट्रेनों को ऑपरेट किया जा रहा है। ट्रेनों को 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे तक की डिजाइन स्पीड पर चला कर इनका टेस्ट किया जा रहा है। ट्रायल का यह दौर अगले कुछ दिनों तक चलता रहेगा।

23 किमी का मेरठ मेट्रो कॉरिडोर

यह भी भारत में पहली बार हो रहा है, जब सेमी-हाई स्पीड नमो भारत ट्रेनों के ट्रैक पर ही स्थानीय मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। जी हां, मेरठ मेट्रो को नमो भारत के ट्रैक पर ही चलाया जाएगा। मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किमी है। इसमें 18 किमी का हिस्सा एलिवेटेड और 5 किमी के हिस्से को अंडरग्राउंड बनाया जा रहा है।

कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे

मेरठ मेट्रो के कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 3 अंडरग्राउंड होंगे और बाकी सभी स्टेशनों को एलिवेटेड ट्रैक पर बनाया जा रहा है। सभी स्टेशनों के नाम की लिस्ट यहां है -

  • मेरठ साउथ
  • परतापुर
  • रिठानी
  • शताब्दी नगर
  • ब्रह्मपुरी
  • मेरठ सेंट्रल अंडरग्राउंड स्टेशन
  • भैंसाली अंडरग्राउंड स्टेशन
  • बेगमपुल अंडरग्राउंड स्टेशन
  • एमईएस कॉलोनी
  • दौरली
  • मेरठ नॉर्थ
  • मोदीपुरम
  • मोदीपुरम डिपो
ये भी पढ़ें - Rain Alert: आ रहा है एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, इन राज्यों में 2-3 दिन में भारी बारिश की चेतावनी

अच्छी बात यह है कि मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत व मेरठ मेट्रो दोनों आधुनिक परिवहन सेवाएं उपलब्ध होंगी। NCRTC का लक्ष्य इस साल पूरे मेरठ मेट्रो कॉरिडोर को आम जनता के लिए शुरू करने का है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited