Meerut News: वन वे हुआ मेरठ रेलवे रोड, ट्रैफिक पुलिस ने किया बड़ा बदलाव; ऐसे पहुंचेंगे स्टेशन

मेरठ में दिल्ली रोड स्थित रेलवे चौराहे पर जाम से छुटाकारा दिलाने के लिए नई यातायात व्यवस्था लागू की गई है। अब घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक सीधे वाहन नहीं जा पाएंगे, उन्हें ईदगाह चौपला होते हुए जैन मंदिर के पास रेलवे रोड से निकाला जाएगा। हालांकि बेगमपुल और दिल्ली रोड से आने वाले वाहन रेलवे रोड से स्टेशन जा सकते हैं।

Meerut Station Traffic Diversion

(सांकेतिक फोटो)

मेरठ: दिल्ली रोड स्थित रेलवे चौराहे पर लगने वाले जाम के झाम से निजात पाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। अब घंटाघर चौराहा पारकर वाहन रेलवे स्टेशन पर सीधे नहीं जा पाएंगे। इन वाहनों को रेलवे स्टेशन रोड चौराहे से ईदगाह होते हुए रेलवे रोड पर बने जैन मंदिर पर निकाला गया है। फिलहाल यह व्यवस्था जारी रहेगी। लेकिन, दिल्ली रोड की तरफ से रेलवे रोड जाने वाले वाहनों को रेलवे रोड से ही जाने दिया जाएगा। वहीं बेगमपुल की तरफ से आनी वाली बसें और अन्य वाहन चौराहा पार कर रेलवे रोड से गुजर सकेंगे।

घंटाघर से यहां जाएंगे वाहन

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली रोड स्थित रेलवे रोड चौराहे पर रोजाना लगने वाले जाम से निजात को लेकर नए प्रयोग किए जा रहे हैं। घंटाघर की तरफ से किसी भी वाहन को रेलवे रोड पर जाने से रोक लगा दी गई। सभी वाहन घंटाघर से दिल्ली की तरफ मोड़ दिए गए हैं, जो ईदगाह चौपले से सीधे जैन मंदिर स्थित रेलवे रोड से गुजरेंगे और स्टेशन से रेलवे रोड होते हुए दिल्ली रोड पर आ सकेंगे। वहीं, रेलवे रोड चौराहे से स्टेशन पर जाने के लिए ईदगाह रोड होते हुए जाना होगा।

यातायात पुलिस ने बताया कि बेगमपुल और दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को रेलवे रोड से स्टेशन जाने की इजाजत दी गई है। इस व्यवस्था से रेलवे रोड चौराहे पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। ईदगाह चौपले पर यातायात की गति जरूर धीमी हो गई है। ईदगाह चौराहे पर यातायात पुलिस पैनी नजर रख रही है, जिससे जाम जैसी स्थिति नहीं हो रही है।

दरअसल, ईदगाह रोड पर गंदगी के अंबार और सड़क पर अतिक्रमण है। कॉलोनी वासियों को भी आवागमन होता है। ऐसे में इस मार्ग से रेलवे स्टेशन जाना वाहन चालकों के चुनौती बनता है। लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस को इसके लिए नई व्यवस्था लागू करने से पहले ईदगाह रोड पर व्यवस्था बनाना चाहिए थी। एनबीटी के हवाले से तभी ईदगाह रोड से यातायात को निकाला जाना चाहिए था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited