Meerut News: वन वे हुआ मेरठ रेलवे रोड, ट्रैफिक पुलिस ने किया बड़ा बदलाव; ऐसे पहुंचेंगे स्टेशन

मेरठ में दिल्ली रोड स्थित रेलवे चौराहे पर जाम से छुटाकारा दिलाने के लिए नई यातायात व्यवस्था लागू की गई है। अब घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक सीधे वाहन नहीं जा पाएंगे, उन्हें ईदगाह चौपला होते हुए जैन मंदिर के पास रेलवे रोड से निकाला जाएगा। हालांकि बेगमपुल और दिल्ली रोड से आने वाले वाहन रेलवे रोड से स्टेशन जा सकते हैं।

(सांकेतिक फोटो)

मेरठ: दिल्ली रोड स्थित रेलवे चौराहे पर लगने वाले जाम के झाम से निजात पाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। अब घंटाघर चौराहा पारकर वाहन रेलवे स्टेशन पर सीधे नहीं जा पाएंगे। इन वाहनों को रेलवे स्टेशन रोड चौराहे से ईदगाह होते हुए रेलवे रोड पर बने जैन मंदिर पर निकाला गया है। फिलहाल यह व्यवस्था जारी रहेगी। लेकिन, दिल्ली रोड की तरफ से रेलवे रोड जाने वाले वाहनों को रेलवे रोड से ही जाने दिया जाएगा। वहीं बेगमपुल की तरफ से आनी वाली बसें और अन्य वाहन चौराहा पार कर रेलवे रोड से गुजर सकेंगे।

घंटाघर से यहां जाएंगे वाहन

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली रोड स्थित रेलवे रोड चौराहे पर रोजाना लगने वाले जाम से निजात को लेकर नए प्रयोग किए जा रहे हैं। घंटाघर की तरफ से किसी भी वाहन को रेलवे रोड पर जाने से रोक लगा दी गई। सभी वाहन घंटाघर से दिल्ली की तरफ मोड़ दिए गए हैं, जो ईदगाह चौपले से सीधे जैन मंदिर स्थित रेलवे रोड से गुजरेंगे और स्टेशन से रेलवे रोड होते हुए दिल्ली रोड पर आ सकेंगे। वहीं, रेलवे रोड चौराहे से स्टेशन पर जाने के लिए ईदगाह रोड होते हुए जाना होगा।

यातायात पुलिस ने बताया कि बेगमपुल और दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को रेलवे रोड से स्टेशन जाने की इजाजत दी गई है। इस व्यवस्था से रेलवे रोड चौराहे पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। ईदगाह चौपले पर यातायात की गति जरूर धीमी हो गई है। ईदगाह चौराहे पर यातायात पुलिस पैनी नजर रख रही है, जिससे जाम जैसी स्थिति नहीं हो रही है।

End Of Feed