Street Food: स्ट्रीट फूड खाने के हैं शौकीन, तो ट्राई करें मेरठ के फेमस फूड, स्वाद के हो जाएंगे दीवाने
Meerut Street Food: अगर आप मेरठ में खाने-पीने वाली जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको मेरठ के बेस्ट स्ट्रीट फूड के बारे में बताएंगे। यहां के स्ट्रीट फूड के लोग दीवाने हैं। आप यहां छोले भटूरे से लेकर रेवड़ी और लस्सी सहित कई और फूड का मजा ले सकते हैं।
मेरठ स्ट्रीट फूड
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें नए-नए डिशेज ट्राई करना पसंद है। तो आज हम मेरठ के कुछ उन चुनिंदा फूड स्टॉल्स के बारे में बताएंगे, जिनका स्वाद अगर आपने एक बार चख लिया तो फिर इन स्टॉल्स पर दोबारा जाने के आप बहाने ढुंढेगे। यहां के स्ट्रीट फूड इतने स्वादिष्ट हैं, खाने वाले एक बात एक अलग-अलग फूड ऑर्डर कर खाते रहते हैं। आने-जाने वाले लोग यहां घंटों रुककर इन फूड्स का स्वाद लेते नजर आते हैं। तो आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में।
बिरयानी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मेरठ की टेस्टी और लजीज बिरयानी की, जो आपको मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पास मिलेगा। नॉनवेज हो या वेज यहां की बिरयानी का स्वाद आपको खूब पसंद आएगा। यहां की वेज चाप बिरयानी की लोग खूब तारीफ करते हैं।
छोले-कुलचे
अगर आपको छोले कुलचे खाना पसंद है तो वह भी यहां कमाल का मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको मेरठ के एनएसस कॉलेज के पास जाना होगा, जिसके पास ही आपको छोले कुलचे की दुकान नजर आएगी। यहां के कुलचे का स्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से यहां का रुख करते हैं।
गजक
सर्दियों के मौसम में गजब सभी को पसंद आता है। गुड़ और मुंगफली से तैयार होने से यह सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। तो अगर आप मेरठ में तो यहां बुढ़ाना गेट पर आपको गजक की दुकान मिलेगी। यहां गजक की कई वैरायटी मिलती है।
लस्सी
मेरठ गए और यहां की लस्सी का स्वाद नहीं लिया तो क्या किया। एक बार यहां की लस्सी जरूर ट्राई करें। मेरठ के लाल कुर्ती पर आपको अलग-अलग तरह की लस्सी का स्वाद मिलेगा। सर्दी हो या गर्मी यहां लस्सी के पीने वालों की लाइन लगी रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited