Meerut News: मेरठ में इंसानियत हुई शर्मसार, युवक को अगवा कर पीटा; फिर किया चेहरे पर पेशाब

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को पहले पीटा फिर उसके बाद युवक के चेहरे पर पेशाब कर दी। बदमाशों ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया।

बदमाशों ने की युवक की पिटाई

Meerut News: मेरठ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। मेरठ के कुछ बदमाश लड़कों ने 12वीं के छात्र के साथ बेशर्मी की इंतहा पर कर दी। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि दिवाली के अगले दिन उनका बेटा रिश्तेदारों में मिठाई बांटने के लिए घर से निकला था। तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। बेटे को मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रति विहार एक्सटेंशन वाली सुनसान जगह ले गए जहां उनके बेटे को काफी मारा पीटा गया। पिता ने बताया कि पिटाई के दौरान युवकों ने नशे में बेटे के ऊपर पेशाब भी की।

पिता ने इंसाफ के लिए लगाई गुहारपीड़ित के पिता ने बताया कि उनके बेटे की घटना की जानकारी देने के लिए जब वो मेडिकल थाने गए तो पुलिस ने शिकायत बदलवा दी। पुलिस ने केवल मारपीट की धारा लगाई है। पुलिस के सामने पिता ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए बताया कि मारपीट के बाद से उनका बेटा सदमे में है।

युवक के साथ मारपीट करने की घटना को आरोपियों ने आपने मोबाइल में भी कैद किया है। इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवकों के हाथ में बीयर की कैन है और पीड़ित युवक को घेर कर खड़े हैं। इसी वीडियो में एक युवक पीड़ित को जमीन पर लेटा कर पैर मार रहे है।

वहीं, दूसरे वीडियो में बदमाशों में पीड़ित युवक के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई में तेजी की है। तीन आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश डाल रही है।

End Of Feed