गौतम अदाणी के जन्मदिन पर अदाणी फाउंडेशन के अभियान में 24,500 यूनिट रक्तदान

उद्योगपति गौतम अदाणी के जन्मदिन के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने देशभर में मेगा रक्तदान अभियान आयोजित किया। इस अवसर पर देश के 152 शहरों में कुल 24 हजार, 500 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। इस रक्त से 73 हजार से ज्यादा मरीजों को जीवनदान मिलेगा।

गौतम अदाणी के जन्मदिन पर रक्तदान करते लोग

अहमदाबाद : मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी ने सोमवार 24 जून को अपना 62वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने पूरे भारत में मेगा रक्तदान अभियान (Mega Blood Donation Campaign) का आयोजन किया। यह अभियान देश में 21 राज्यों के 152 शहरों में आयोजित किया गया।

अदाणी हेल्थकेयर टीम के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में कर्मचारियों ने जबरदस्त रुचि दिखाई। इस महा रक्तदान अभियान में कुल 24 हजार 500 यूनिट रक्त जमा हुआ। यह रक्त कितना होता है अगर इसे जानना चाहें तो बता दें कि गौतम अदाणी के जन्मदिन पर कुल 9800 लीटर रक्त दान किया गया।

इतने रक्त से 73 हजार 500 से ज्यादा मरीजों को मदद मिल सकती है। इस रक्त से मरीजों को रक्त के साथ पीसीवी, प्लेटलेट्स,कॉनसेंट्रेट्स, प्लाज्मा FFP, क्रायोप्रेसीपिटेट और एल्ब्यूमिन मिल सकेगा। पिछले साल 20 हजार, 621 यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ था और इस साल 24 हजार से ज्यादा यूनिट कलेक्शन एक रिकॉर्ड है।

End Of Feed