अहमदाबाद-वटवा के बीच निरस्त रहेंगी मेमू-पैसेंजर ट्रेन, जानिए कब तक प्रभावित रहेंगी सेवाएं
अहमदाबाद स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ मेमू-पैसेंजर ट्रेन सेवा अहमदाबाद-वटवा के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी।
अहमदाबाद-वटवा मेमू-पैसेंजर ट्रेन निरस्त
अहमदाबाद: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे रिडवलपमेंट कार्य के संबंध में आरएलडीए द्वारा प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 10 जनवरी 2025 से अगली सूचना तक अहमदाबाद-वडोदरा के बीच चलने वाली मेमू/पैसेंजर ट्रेन सेवा अहमदाबाद के स्थान पर वटवा स्टेशन से संचालित होगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में भी परिवर्तन होगा, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
1. 10 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69108 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से 07:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा 10:20 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
2. 13 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69114 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से 05:40 बजे प्रस्थान करेगी।
3. 10 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69102 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से 17.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा 20.15 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
4. 10 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 59550 अहमदाबाद-वडोदरा संकल्प पैसेंजर अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से 09:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा 11:50 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
1. 10 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 59549 वडोदरा-अहमदाबाद संकल्प पैसेंजर वटवा स्टेशन पर 08:30 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वटवा-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
2. 10 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69129 आणंद-अहमदाबाद मेमू वटवा स्टेशन पर 07:20 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वटवा-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
3. 12 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69107 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू 23.50 बजे वटवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वटवा-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
4. 10 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69115 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू वटवा स्टेशन पर 13:25 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वटवा-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पहुंचा लेकिन मंत्रालय में लगी आग के बाद से रिपोर्टर ...और देखें
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
हरियाणा के मिनी सचिवालय में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद; बचाव कार्य जारी
हरियाणा में दुकानदार ने मांगे उधार के पैसे, शख्स ने लाठी-डंडों से पीटा; मौके पर मौत
Kal Ka Mausam, [06 January 2025]: Delhi NCR में बारिश का अलर्ट, बिहार में गिरेगा तापमान; जानें कल का मौसम
मिर्जापुर में दिलदहलाने वाली घटना, किशोर ने कुल्हाड़ी से दादा-दादी को उतारा मौत के घाट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited