अहमदाबाद-वटवा के बीच निरस्त रहेंगी मेमू-पैसेंजर ट्रेन, जानिए कब तक प्रभावित रहेंगी सेवाएं

अहमदाबाद स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ मेमू-पैसेंजर ट्रेन सेवा अहमदाबाद-वटवा के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी।

अहमदाबाद-वटवा मेमू-पैसेंजर ट्रेन निरस्त

अहमदाबाद: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे रिडवलपमेंट कार्य के संबंध में आरएलडीए द्वारा प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 10 जनवरी 2025 से अगली सूचना तक अहमदाबाद-वडोदरा के बीच चलने वाली मेमू/पैसेंजर ट्रेन सेवा अहमदाबाद के स्थान पर वटवा स्टेशन से संचालित होगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में भी परिवर्तन होगा, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें

1. 10 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69108 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से 07:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा 10:20 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

2. 13 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69114 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से 05:40 बजे प्रस्थान करेगी।

End Of Feed