केदारनाथ में पूरा हुआ बचाव अभियान, क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक करने का काम जारी; जानें ताजा अपडेट

Uttarakhand News: एमआई-17 को केदारनाथ से वापस भेज दिया गया है, क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। सीएम धामी ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता केदारनाथ में जल्द से जल्द हालात सामान्य करने की है। फिलहाल काम तेजी से चल रहा है, देखना होगा कि हालात कब सामान्य होते हैं।

केदारनाथ में अब कैसे हैं हालात।

Kedarnath Updates: केदारनाथ में बचाव अभियान पूरा होने के बाद वायुसेना के एमआई17 हेलीकॉप्टर को रविवार को वापस भेज दिया गया जबकि अतिवृष्टि और बादल फटने से क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों ने यहां बताया कि केदारनाथ में स्वेच्छा से रुके 78 लोगों को एमआई17 हेलीकॉप्टर के जरिये सुबह गुप्तकाशी पहुंचाया गया जिनमें स्थानीय दुकानदार, साधु-संत, घोड़ा-खच्चर चालक आदि शामिल थे।

बादल फटने के कारण क्षतिग्रस्त हुए रास्तों

अधिकारियों ने कहा कि केदारनाथ में नीचे लाने के लिए अब कोई व्यक्ति शेष नहीं है और बचाव अभियान के पूरा होने के साथ ही एमआई-17 हेलीकॉप्टर को विदा कर दिया गया है। उनके मुताबिक, बचाव अभियान में मदद कर रहे वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर को भारी मशीनों को पहुंचाने के लिए अभी रोका गया है। मौसम के ठीक होते ही केदारनाथ में बड़ी मशीनों को पहुंचाकर चिनूक को भी रवाना कर दिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि केदारनाथ मार्ग पर 31 जुलाई को अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि 29 विभिन्न स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हुए थे जिनमें से 25 जगह पर इसे यात्रियों के पैदल आवागमन के योग्य बना दिया गया है।
End Of Feed