दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक नाबालिग लड़के से उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर कुकृत्य किया। बता दें कि पीड़ित का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। पीड़ित लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ उसके ही तीन दोस्तों ने कुकृत्य किया।

नाबालिग के साथ कुकृत्य (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक नाबालिग लड़के से उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर कुकृत्य किया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि घटना रुद्रपुर थानाक्षेत्र के लखनघाट गांव की है, जहां तीन जनवरी को पीड़ित के गांव के रहने वाले दो लड़कों ने उससे कुकृत्य किया।

मेडिकल कॉलेज में भर्ती

उन्होंने बताया कि पीड़ित का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पीड़ित लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ उसके ही तीन दोस्तों ने कुकृत्य किया।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके बेटे को नौकरी का झांसा देकर मुंबई बुलाकर पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने उनके बेटे को नशीली दवाईयां देकर कुकृत्य किया, जिससे वह बीमार हो गया।

End Of Feed