बंगाल में नाबालिग के साथ हैवानियत,अपहरण के बाद दुष्कर्म; 24 घंटे में तीसरी घटना
Bengal Rape Case: पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति पर नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप है। पिछले 24 घंटों में राज्य में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार की यह तीसरी घटना है। शनिवार शाम को पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे रोक दिया। पीड़िता के माता-पिता इस हादसे से सदमे में हैं-



बंगाल में नाबालिग के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bengal Rape Case: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार रात को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के परिवार का तृणमूल कांग्रेस से संबंध है। पिछले 24 घंटों में राज्य में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो घटनाएं अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम और मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में हुई थीं।
सदमें में पीड़िता के माता-पिता
पीड़िता के माता-पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शुक्रवार शाम को जब वह ट्यूशन क्लास से लौट रही थी, तब उनकी बेटी को अगवा कर एक सुनसान जगह पर ले जाया गया। जहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। हालांकि, घर लौटने के बाद उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे सदमे में पाया। शनिवार शाम को पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे रोक दिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
तभी उसने पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई। इसके बाद उसके माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रविवार जिला अदालत में पेश किया जाएगा और सरकारी वकील उसकी पुलिस हिरासत की मांग करेंगे।
पहले भी युवतियों से छेड़छाड़ की शिकायतें दर्ज
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के खिलाफ पहले भी युवतियों से छेड़छाड़ की शिकायतें मिलती रही हैं। एक साल पहले भी इसी पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सरेआम छेड़छाड़ की शिकायत की थी, जिसके बाद मोहल्ले के लोग भड़क गए थे। हालांकि, पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी युवक सार्वजनिक तौर पर माफी मांग कर किसी तरह पुलिस शिकायत से बच निकला था।
ये भी जानें- Video: दिल्ली में आवारा पशुओं का आतंक, गाय ने किया महिला पर जानलेवा हमला, वीडियो में देखें कैसे बची जान
सदस्यों को धमकाने का आरोप लगाया
गायघाट से स्थानीय भाजपा विधायक सुब्रत ठाकुर ने गिरफ्तार युवक के परिवार के सदस्यों और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शिकायत दर्ज होने के समय से ही पीड़ित परिवार के सदस्यों को धमकाने का आरोप लगाया। हालांकि, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता प्रसेनजीत घोष ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि ऐसे मामलों में कानून अपना काम करेगा।
(इनपुट- IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! यूजर चार्ज माफ, अब नहीं देना होगा कचरा उठाने का पैसा, प्रॉपर्टी टैक्स में भी राहत
UP ने रचा इतिहास... सड़क निर्माण में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में दिखाया कमाल
महानगर प्राधिकरण बनेंगे प्रदेश के पांच शहर, MP मेट्रोपॉलिटन एक्ट के प्रस्ताव को हरी झंडी
अहमदाबाद में भी कोरोना की आहट, 7 लोगों में मिले Covid के लक्षण; होम आइसोलेशन में इलाज जारी
Bokaro: तालाब में नहाते समय डूबी बच्ची, बचाने गए 3 लोग भी नहीं आए बाहर; चारों की मौत
प्रीत विहार के निजी स्कूल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! यूजर चार्ज माफ, अब नहीं देना होगा कचरा उठाने का पैसा, प्रॉपर्टी टैक्स में भी राहत
UP ने रचा इतिहास... सड़क निर्माण में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में दिखाया कमाल
CHSE Odisha 12th Result 2025 Date: कल इस समय जारी होगा ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट, orissaresults.nic.in पर रोल नंबर से ऐसे करें चेक
महानगर प्राधिकरण बनेंगे प्रदेश के पांच शहर, MP मेट्रोपॉलिटन एक्ट के प्रस्ताव को हरी झंडी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited