Mirzapur News: युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर बरसाते रहे बेल्ट, इतनी सी बात पर उधेड़ दी चमड़ी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया।

Young Man Beaten With Belt

फाइल फोटो

तस्वीर साभार : भाषा

मिर्जापुर: जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को पहले पेड़ से उल्टा लटका गया। इतना ही नहीं उस पर बेरहमी से बेल्ट बरसाए गए। इस दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसे पीटना नहीं छोड़ा।

घटना का वीडियो वायरल होने पर हुई जानकारीघटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और युवक की मां की ओर से पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। बुधवार देर रात वारदात से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर उसे एक व्यक्ति पीट रहा था, जबकि कुछ अन्य लोग पास में खड़े हैं।

बांधकर युवक को पीटाअपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओ पी सिंह ने कहा कि ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव की निवासी चंद्रकली ने एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि तीन दिसंबर को उसके बेटे जयशंकर बहेलिया को चार लोग मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए अपने साथ ले गये और उसे बांधकर पीटा। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों में से राजेश धरिकार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। वह मूल रूप से बांदा जिले का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से मिर्ज़ापुर में रह रहा था। उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्त की अवैध संपत्ति की पहचान की जाएगी और उसे जब्त या ध्वस्त कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited