वापी रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, पटरियों पर पत्थर रखकर भागे शरारती तत्व, फिर...

गुजरात के वापी रेलवे स्टेशन के नजदीक किसी ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पत्थर रख दिया। हालांकि, किसी गाड़ी के आने से पहले ही रेलवे टीम ने उसे हटाकर ट्रैक को सुरक्षित कर लिया।

वापी स्टेशन पर पटरी पर रखा पत्थर

मुख्य बातें

  • वापी रेलवे स्टेशन के पास शरारती तत्व ने पटरी पर रखा पत्थर
  • रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में ट्रैक को किया सुरक्षित
  • वापी रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा होने से बचा

वापी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की देर रात एक शरारतीतत्व ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पिलर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की थी। हालांकि, जैसे ही रेल विभाग को इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत रेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और ट्रैक पर रखे सीमेंट के पिलर को हटाया। अगर, समय से ट्रैक से भारी भरकम पत्थर नहीं हटाया जाता है तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

क्या कोई साजिश थी

बुधवार को रेलवे प्रशासन के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सीमेंट का वो पिलर रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा? किसने रखा होगा ? और क्या किसी बड़ी साजिश के तहत ऐसी हरकत की गई थी ? जिसकी जानकारी जुटाने के लिए रेल प्रशासन और रेलवे पुलिस समेत अन्य एजेंसी ने जांच तेज की। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों वलसाड जिले के रेलवे ट्रैक को सुरक्षित रखने की आवश्यक सूचना दी।

End Of Feed