हरियाणा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गाड़ी लेकर बदमाश फरार, हेड कांस्टेबल को भी किया घायल

हरियाणा के करनाल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश चकमा देते हुए पुलिस का वाहन लेकर फरार हो गया। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक हेड कांस्टेबल को गोली लग गई, गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक फोटो।

हरियाणा के करनाल स्थित बंभरेहड़ी गांव में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मौका पाकर बदमाश पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गए। बाद में एक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दरअसल, बीते 1 नवंबर को करनाल के मुनक थाना क्षेत्र एक गांव की महिला सरपंच के घर पर बदमाशों ने दिन-दिहाड़े फायरिंग की थी, जिसमें महिला सरपंच के ससुर को गोलियां लगी थी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

आरोपी की तलाश शुरू

असंध सीआईए की टीम मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। इस दौरान गुरुवार देर रात पुलिस को बदमाशों के पानीपत में होने की सूचना मिली।

बदमाशों को पकड़ने के लिए असंध सीआईए की टीम पानीपत गई। इस दौरान बदमाशों ने सीआईए पुलिस के एक कर्मचारी पर गोली चला दी और उसकी पर्सनल गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद नाकेबंदी के दौरान करनाल में भी बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया, जिनमें से एक बदमाश को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी और दूसरा बदमाश वहां से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस की टीम फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

End Of Feed