ओडिशा में गारमेंट शॉप में बदमाश ने लगाई सेंध, 2.50 लाख लूटकर फरार, देखें CCTV फुटेज
कटक के मधुपटना इलाके में देर रात एक बदमाश ने गारमेंट की दुकान में सेंध लगाई और 2.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
गारमेंट की दुकान से कैश चोरी
Cuttack News: ओडिशा के कटक में देर रात एक बदमाश ने गारमेंट की दुकान से 2.50 लाख रुपये लूट लिए। जब दुकान के मालिक ने सुबह अपनी दुकान खोली, तब उसे इस घटना का पता चला। दुकान के मालिक ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसकी मदद से पुलिस चोर की पहचान कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर समझौते का बनाया दबाव; नाबालिग ने धमकियों से परेशान होकर लगाई फांसी
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि देर रात को दुकान बंद होने के बाद चोर ने दुकान में सेंध लगाई। दुकान में घुसने के बाद चोर ने कैश बॉक्स में रखे ढाई लाख रुपये चोरी कर लिए और वहां से फरार हो गया।
CCTV फुटेज की जांच कर रही पुलिस
यह घटना कटक के मधुपटना इलाके की है। जानकारी के अनुसार दुकानदार ने विक्रेताओं को भुगतान करने के लिए दुकान में कैश रखा था। आज ये विक्रेता कैश लेने के लिए दुकान में आने वाले थे। मधुपटना पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - Delhi-Mumbai Expressway: होश में दौड़ाएं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार, बूंदे पड़ते ही आई दरार; बढ़ा एक्सीडेंट का खतरा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited