Noida News: नोएडा में बिजली की रीडिंग के बहाने बिजनेसमैन के घर में लूटपाट की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

Noida News: नोएडा में बिजली की रीडिंग लेने के बहाने कुछ बदमाशों ने शेयर बाजार के एक कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस में की। शिकायत और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिजली मीटर की रीडिंग लेने के बहाने कारोबारी के घर में लूट का प्रयास

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजली की रीडिंग लेने के बहाने अज्ञात बदमाशों ने एक शेयर बाजार कारोबारी के घर में घुसकर लूट को अंजाम देने का प्रयास किया। ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बिजली और पानी पीने के बहाने से बदमाश घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते आए हैं। इस बार ही बदमाशों ने बिजली की रीडिंग के बहाने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बिजली रीडिंग के बहाने घर लूट का प्रयास

थाना बीटा दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि रोहित सिंह ने गुरुवार देर रात शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि 11 जून को उनके घर पर दो लोग आए और उन्होंने खुद को एनपीसीएल कर्मचारी बताया। उन्होंने कहा कि वह बिजली मीटर की रीडिंग लेने आए हैं। रोहित सिंह ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि जब उन्होंने बदमाशों को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा तो उनमे से एक व्यक्ति ने तमंचा निकाला और उनकी आंख पर निशाना साधते हुए जान से मारने की कोशिश की। सिंह ने आगे बताया कि उनके हाथ में एक उपकरण था, जिसे उन्होंने बदमाशों को फेंककर मारा और मौका देखते ही गेट बंद कर लिया। उसके बाद शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग गए। रोहित सिंह ने पुलिस को बताया कि बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इन बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

End Of Feed