राजस्थान में टला बड़ा रेल हादसा, पटरियों पर सरिया डालकर भागे बदमाश; ड्राइवर ने ऐसे पाया काबू

राजस्थान के डूंगरपुर में बदमाशों ने रेलवे लाइन पर सरिया डाल दी। हालांकि, ट्रेन के चालक सूझबूझ दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगा दी, जिससे एक हादसा होते टल गया।

प्रतिकात्मक

जयपुर: डूंगरपुर जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने रविवार देर रात रेलवे लाइन पर सरिया डाल दिया। हालांकि, वहां से गुजरने वाली ट्रेन के चालक ने समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे संभावित हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि असारवा-जयपुर एक्सप्रेस के रविवार रात करीब 11 बजे डूंगरपुर स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद यह घटना घटी।

पुलिस के मुताबिक, लगभग चार किलोमीटर की यात्रा के बाद लोको पायलट ने पटरियों पर पड़े सरिये को दूर से देख लिया और ब्रेक लगा दिए। उसने बताया कि ट्रेन पटरियों पर पड़े सरिये से कुछ दूर पहले ही रुकी।

डूंगरपुर के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन पर लोहे के छह सरिये रखे गए थे।

End Of Feed