Odisha: झारसुगुड़ा में चोरी का नया पैंतरा, जेसीबी से एटीएम उखाड़ फरार हुए बदमाश
Odisha: ओडिशा के झारसुगुड़ा सदर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली चोरी की खबर सामने आई है। यहां कुछ बदमाशों ने पूरी की पूरी मशीन को उखाड़ा और मौके से फरार हो गए।

जेसीबी से एटीएम उखाड़ फरार हुए बदमाश
Odisha: ओडिशा के झारसुगुड़ा से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां चोरों ने एटीएम मशीन को जेसीबी की सहायता के चुराया। जानकारी के अनुसार, बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा झारसुगुड़ा में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम ही उखाड़ लिया और वहां से फरार हो गए। यह घटना बीटीएम चौक के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जेसीबी के मालिक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की गई।
जेसीबी की मदद से चुराया एटीएम
एटीएम मशीन की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस की टीम ने बताया कि चोर ने जेसीबी की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़ा और वहां से फरार हो गए। जेसीबी से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एटीएम कियोस्क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए एटीएम मशीन के साथ जेसीबी को बरमाद किया। लेकिन एटीएम से सारी नकदी गायब थी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए जेसीबी मशीन के मालिक को ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद चोरी के पैसे भी बरामद किए गए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

रांची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत; बचाए गए इतने लोग

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार

बिहार में ढहा एक और बड़ा पुल, आमस-जयनगर एक्सप्रेसवे को बड़ा झटका; कई लोगों के दबे होने की आशंका

लखनऊ का ऐतिहासिक छतर मंजिल बनेगा हेरिटेज होटल, जल्द दिखेगा इसका नया स्वरूप

कल का मौसम 28 April 2025 : बादल डालेंगे डेरा, बारिश के साथ आंधी का खतरा; IMD ने ओलावृष्टि-वज्रपात की दी चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited